क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 24 मार्च 2018

इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली इंग्लिश काउंटी टीम सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे ताकि जून में इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच के लिए वो अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकें। हालांकि इस दौरान कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। विराट कोहली का इंग्लैंड में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। 2014 में जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब कोहली 5 टेस्ट मैचो में 13.40 की औसत से महज 134 रन ही बना पाए थे। NZvENG, पहला टेस्ट: तीसरे दिन का खेल भी चढ़ा बारिश की भेंट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में चल रहे पहले डे-नाइट टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। लगातार बारिश की वजह से तीसरे दिन महज 17 गेंद ही फेंकी जा सकी जिस पर न्यूजीलैंड ने 4 रन बनाए। न्यूजीलैंड की कुल बढ़त अब 175 रनों की हो चुकी है। कल दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से महज 23 ओवरों का हो पाया था।आज के खेल में 2.5 ओवर ही फेंके गए थे कि तभी बारिश फिर से शुरु हो गई और लगातार होती रही। इसके बाद खेल शुरु ही नहीं हो पाया। खेल रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए थे और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड से अब तक 175 रनों की बढ़त बना ली है। रिद्धिमान साहा ने खेली 20 गेंदों पर 102 रनों की विस्फोटक पारी भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने जेसी मुखर्जी ट्रॉफी में 20 गेंदों पर 102 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। उनकी इस पारी की बदौलत उनकी टीम मोहन बगान ने बी एन आर को 10 विकेटों से शिकस्त दी।अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 14 छक्के लगाए। 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रिद्धिमान साहा ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। उन्होंने 510 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके अलावा मोहन बगान के कप्तान सुभोमोय दास ने भी 22 गेंदों पर 43 रनों की नााबाद पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की विस्फोटक पारियों का ही नतीजा था कि मोहन बगान की टीम ने 151 के लक्ष्य को महज 7 ओवरो में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। IPL 2018: कोरी एंडरसन बने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कोरी एंडरसन को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल किया गया है। एंडरसन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन कुल्टर नाइल की जगह टीम में जगह दी गई है। कुल्टर-नाइल चोट की वजह से आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। आईपीएल की तकनीकी समिति ने उनकी जगह कोरी एंडरसन को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बयान जारी कर कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाइन कुल्टर नाइल अभी अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें आराम की सलाह दी गई है। रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के बालों को लेकर ट्विटर पर किया कमेंट मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम के साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बालों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त कमेंट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हार्दिक पांड्या के बालों के साथ क्या हुआ उनमें आग क्यों लगी है। दरअसल मुंबई इंडियंस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम को लेकर एक ट्वीट किया गया, जिसमें बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। इसी दौरान रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या के बालों को लेकर ट्वीट किया।

SAvAUS, तीसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में ली 294 रनों की बढ़त
न्यूलैंड्स केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऊपर शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं और कुल 294 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय तक एबी डीविलियर्स 51 और क्विंटन डी कॉक 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं।