क्रिकेट न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें - 25 अक्टूबर, 2018

Enter caption

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, के एल राहुल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2016 में खेला था और इसके बाद से ही वो टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कैरिबियाई टीम के लिए कुल मिलाकर 270 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। 2016 की टी20 विश्व कप जीत में भी वो टीम का हिस्सा थे।

INDvWI: कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विशाखापट्टनम वनडे में ओस के बीच गेंदबाजी करना काफी मुश्किल थी और इसी वजह से कैरिबियाई बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे थे।

Enter caption

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने किया अलग प्रकार का इशारा

देवधर ट्रॉफी 2018: भारत सी ने भारत ए को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला के खेले गए देवधर ट्रॉफी 2018 के आखिरी लीग मैच में भारत सी ने भारत ए को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत सी का सामना भारत बी से होगा। भारत ए ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए 293/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत सी ने शुबमन गिल के बेहतरीन शतक की बदौलत चार विकेट खोकर 47 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का ऐलान, रविचंद्रन अश्विन को किया गया शामिल

बाबा इंद्रजीत (कप्तान), मुरली विजय, कौशिक गांधी, अभिनव मुकुंद, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, बाबा अपराजित, वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, राहिल शाह, शाई किशोर, एम मोहम्मद, जे कौशिक, जगदीशन, अभिषेक तंवर और आर रोहित।

Enter caption

PAKvAUS: पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से हराया

पाकिस्तान ने अबूधाबी में खेले गए पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 66 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16.5 ओवर में मात्र 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ban vs Zim: दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान

महमुदुल्लाह (कप्तान), इमरुल कायेस, लिटन दास, मोमिनुल हक़,नजमुल होसैन शंटो, आरिफुल हक, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, मेहदी हसन, नजमुल इस्लाम, अबू जायेद, तैजुल इस्लाम, शफीउल इस्लाम, खालिद अहमद और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़