क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 29 अक्टूबर 2017

आशीष नेहरा ने संन्यास के बाद अपनी योजना के बारे में बताया भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 1 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में होने वाला टी20 मैच उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। एक निजी चैनल से बातचीत में नेहरा ने बताया कि संन्यास के बाद वे क्या करने वाले हैं।

Ad

मोसद्दिक होसैन बांग्लादेश प्रीमियर लीग से प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए बेताब हैं बांग्लादेश

क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोसद्दिक होसैन बांग्लादेश प्रीमियर लीग के द्वारा प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में उन्हें आँखों में इन्फेक्शन होने के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था लेकिन अब वह इन्फेक्शन से मुक्त हो कर क्रिकेट खेलने को लेकर बहुत बेताब नजर आ रहे हैं। इस साल हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अभ्यास कैंप में होसैन को यह इन्फेक्शन गंभीर रूप से हुआ और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था।


ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्लेजिंग में भी चुनौती देने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं : जो रूट ऑस्ट्रेलिया

और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से एशेज सीरीज का आगाज़ होने वाला है। इंग्लैंड टीम कल देर रात ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई और आज वह पर्थ में पहुँच गई है। ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज में माहौल हमेशा देखने लायक होता है और साथ ही मैदान में भी ख़िलाड़ी एक दूसरे को स्लेज करते हुए नजर आते हैं। खासतौर पर ऑस्ट्रलियाई ख़िलाड़ी जो स्लेजिंग के मामले में सबसे ऊपर माने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्लेजिंग से बचने और उनको उन्ही की भाषा में जवाब देने को लेकर इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने इस विभाग में भी अपनी तैयारी कर ली है। खासतौर पर बेन स्टोक्स की गैर मौजूदगी को लेकर ऑस्ट्रलियाई ख़िलाड़ी स्लेज करने पर बहुत उत्सहित नजर आयेंगे।


खेल मंत्रालय ने NADA को भारतीय क्रिकेटरों का डोप टेस्ट करने को कहा भारतीय

खेल मंत्रालय ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के घरेलू व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) के सभी कोड इस्तेमाल करने के लिए राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) को सलाह दी है। यह कोड पूरी तरह से सही और जायज इस्तेमाल होने के निर्देश खेल मंत्रालय ने पूरी जिम्मेदारी और ताकत के साथ NADA को दिए है। डोप कंट्रोल अधिकारी को यह इजाजत है कि वह बीसीसीआई के द्वारा आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों के सैंपल ले सकते हैं।


INDvNZ: भारत ने तीसरे वन-डे में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीती

कानपुर में खेले गए तीसरे वन-डे में न्यूजीलैंड को भारत ने 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत की तरफ से शतक जड़े। जसप्रीत बुमराह ने 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए और भारत की मैच में वापसी कराते हुए जीत दिलाई।


SAvBAN: तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने 83 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे और अंतिम टी20 में बांग्लादेश को 83 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली है। दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर के नाबाद 101 रनों की बदौलत 4 विकेट पर 224 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश 141 रन पर आउट हो गई।


INDvNZ: भारत की एकदिवसीय सीरीज में जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं PAKvSL: तीसरे टी20 में 36 रनों से जीत दर्ज कर पाकिस्तान ने सीरीज 3-0 से जीती

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में हुए तीसरे और अंतिम टी20 में 36 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 180 रन बनाए। शोएब मलिक ने अर्धशतक जमाया। इसके बाद श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 144 रन बना पाई।


ZIMvWI: दूसरे टेस्ट के पहले दिन शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद संभली जिम्बाब्वे की पारी

बुलावायो में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेजबान जिम्बाब्वे ने स्टंप्स तक 4 विकेट पर 169 रन बनाए। मसाकाद्जा 101 रन बनाकर क्रीज पर हैं, उनके साथ सिकंदर रजा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। रोच 2 विकेट चटका चुके हैं। बारिश के खलल की वजह से मैच में 29 ओवर कम हुए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications