AUS vs IND, चौथा सिडनी टेस्ट: चेतेश्वर पुजारा का सीरीज में तीसरा शतक, पहले दिन के बाद भारत - 303/4
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज से सिडनी में चौथा और आखिरी टेस्ट शुरू हुआ। स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 90 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 303 था। चेतेश्वर पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन भारतीय टीम की नज़रें 500 के स्कोर पर रहेंगी, वहीं मेजबान टीम भारत को जल्द से जल्द ऑल आउट करना चाहेगी।
AUS vs IND, चौथा टेस्ट: पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 19000 रन पूरे किये। कोहली ने सिर्फ 399 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर (432 पारी) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। गौरतलब है कि कोहली के नाम सबसे तेज़ 15000, 16000, 17000, 18000 और 19000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
# चेतेश्वर पुजारा ने 18वां और सीरीज का तीसरा शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने पुजारा। उनसे पहले 2014-15 में विराट कोहली ने एक सीरीज में चार और 1977-78 में सुनील गावस्कर ने तीन शतक लगाए थे।
# ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में 1000 से ज्यादा गेंद खेलने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा। उनसे पहले यह रिकॉर्ड विजय हज़ारे (1947-48), सुनील गावस्कर (1977-78), राहुल द्रविड़ (2003-04) और विराट कोहली (2014-15) ने बनाया था।
NZ vs SL: पहले वन-डे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रन से हराया
माउंट मौंगानुई में न्यूजीलैंड ने पहले वन-डे में श्रीलंका को 45 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 49 ओवर में 326 रन बनाकर आउट हो गई।
क्रिकेट रिकॉर्ड: वनडे के एक ओवर में सबसे ज्यादा रनों का आंकड़ा
न्यूजीलैंड के जेम्स नीशम ने माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले वनडे में 13 गेंदों में 47 रनों की नाबाद और धुआंधार पारी खेली। इसमें से 34 रन उन्होंने थिसारा परेरा के 49वें ओवर में लगाए, जिसमें पांच छक्के शामिल थे। परेरा ने एक नो बॉल भी फेंकी और उस ओवर में कुल मिलाकर 34 रन बनाये। नीशम ने परेरा के ओवर की पहली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के लगाए।
AUS vs IND: चौथे टेस्ट मैच में काले आर्मबेंड बांधकर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी काले आर्मबेंड पहनकर स्वर्गीय कोच रमाकांत आचरेकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।गौरतलब है कि चौथे टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले कोच आचरेकर का,जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के कुछ दिग्गजों जैसे सचिन तेंदुलकर के करियर को सवांरने में मदद की थी, निधन मुंबई में हो गया।
SA vs PAK, दूसरा टेस्ट: पहले दिन पाकिस्तान के 177 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 123-2
केपटाउन में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की पहली पारी 177 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए थे। इस मैच में दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव हुआ। पाकिस्तान टीम में हसन अली की जगह मोहम्मद अब्बास को शामिल किया गया, तो मेजबान टीम में केशव महाराज की जगह वर्नन फिलेंडर को शामिल किया गया।
क्रिकेट न्यूज: शाहिद अफरीदी के कारण मैं पाकिस्तान टीम में वापसी नहीं कर पाया- सलमान बट्ट
हाल ही में GTV न्यूज चैनेल में बातचीत करते हुए कहा, "मुझे एनसीए में टीम के मुख्य कोच वकार यूनिस और बल्लेबाजी कोच ग्रांड फ्लावर ने बुलाया था। वो मुझे नेट्स में लेकर गए, जहां उन्होंने मेरी फिटनेस को चेक किया। वकार भाई ने मुझे कहा कि क्या मैं टीम में वापसी के लिए तैयार हूं और मैंने हां कहा। उस समय तक मेरा चयन पक्का लग रहा था, लेकिन मुझे नहीं पता क्या हुआ और क्यों मैं वापसी नहीं कर पाया।"
Get Cricket News In Hindi Here