ENGvIND: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और एकदिवसीय सीरीज से जसप्रीत बुमराह हुए बाहर
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उंगली में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 के दौरान चोट लगी थी और वो अब वो भारत वापस लौटेंगे। हालांकि इस बात की उम्मीद की जा रही है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे।
ENGvIND: भारत के खिलाफ होने वाले पहले टी20 के लिए टॉम करन के कवर के तौर पर डेविड मलान को किया गया शामिल
3 जुलाई से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज टॉम करन चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड मलान को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टी20 मुकाबला 3 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
IREvIND: दूसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक
#.ये पहली बार है जब भारतीय टीम ने लगातार 2 टी20 मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया हो। पहले मैच में उन्होंने 208 रन बनाए थे और दूसरे मैच में 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। #. के एल राहुल पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिनके अकेले एक पारी के बराबर रन ही विरोधी टीम बना पाई। राहुल ने 70 रन बनाए और आयरलैंड की पूरी टीम भी 70 रन ही बना पाई। #. भारत ने इस मैच में 143 रनों से जीत हासिल की। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2007 में श्रीलंका ने केन्या को 172 रनों से हराया था। #. 2018 में टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं। रैना ने इस साल 34 मैचों में 1030 रन बनाए हैं। उनसे आगे ऋषभ पंत हैं जिन्होंने 26 मैचों में 1125 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है लेकिन हमारे पास भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं: विराट कोहली
भारतीय टीम ने 2 मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया। आखिरी मैच में टीम ने 143 रनों से बड़ी जीत हासिल की। के एल राहुल ने 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली और सुरेश रैना ने भी 69 रन बनाए। इस दो जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं और कप्तान कोहली ने इंग्लैंड को चेतावनी दे दी है कि उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं की जाए।
मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा: उमेश यादव
आयरलैंड के खिलाफ हुए दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले में भारतीय टीम में वापसी करने वाले उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबको काफी प्रभावित किया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए उमेश यादव अपने प्रदर्शन से खुश नजर आए और उन्होेंने साफ किया कि आगे भी उन्हें मौका मिलेगा तो वो अपना 100 प्रतिशत देंगे।
स्टीव स्मिथ के साथ मेरे रिश्ते काफी अच्छे हैं: डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि स्मिथ उनके अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टैंपरिंग) करने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था।
ग्लोबल टी20 कनाडा, 2018: विनिपेग हॉक्स ने मॉनट्रियल टाइगर्स को 46 रन से हराया, डेविड वॉर्नर ने किया निराश
किंग सिटी में खेले गए ग्लोबल टी20 कनाडा लीग के दूसरे मैच में विनिपेग हॉक्स ने मॉनट्रियल टाइगर्स को 46 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विनिपेग हॉक्स ने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मॉनट्रियल टाइगर्स ड्वेन ब्रावो और जुनैद सिद्दीकी की घातक गेंदबाजी के आगे 18.5 ओवर में 157 रन बनाकर आउट हो गई। बॉल टैंपरिंग की वजह से एक साल का बैन लगने के बाद क्रिकेट खेल रहे डेविड वॉर्नर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
वीडियो : हार्दिक पांड्या को चीयर करती नज़र आई धोनी की बेटी ज़ीवा
इस मैच में आतिशी बल्लेबाजी करने वाले हार्दिक पाड्या के प्रशंसकों की फेहरिस्त में एक नई फैन जुड़ गई है, ये फैन है महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा। इस वीडियो में नन्हीं जीवा अपनी तोतली जुबान में 'कम ऑन हार्दिक' कहती रही हैं। ये वीडियो पहले साक्षी धोनी ने शेयर किया था, जिसके बाद इसे हार्दिक पांड्या ने खुद भी अपने अकाउंट पर साझा किया।पांड्या ने जीवा का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा है 'ओह, मुझे लगता था मुझे अपनी चीयरलीडर मिल गई है।