क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 6 अप्रैल 2018

इंडियन प्रीमियर लीग को पीछे छोड़ देगा पाकिस्तान प्रीमियर लीग : शाहिद अफरीदी

Ad

कुछ ही दिन पहले कश्मीर को लेकर भारत विरोधी बयान देने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान प्रीमियर लीग बड़ी प्रतियोगिता है और ये जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग से आगे निकल जाएगी। अफरीदी यही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि अगर मुझे आईपीएल में खेलने के लिए बुलाया भी जाता है तो मैं वहां खेलने नहीं जाउंगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग बड़ा टूर्नामेंट है और ये आईपीएल को पीछे छोड़ देगा। अफरीदी ने आगे कहा कि मुझे पीएसएल में काफी मजा आ रहा है और मुझे आईपीएल की जरुरत नहीं है। मुझे आईपीएल में ना कोई दिलचस्पी है और ना ही थी।

आईपीएल 2018: राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी का हुआ अनवारण

आईपीएल का 11वां सीजन

शुरु होने से ठीक पहले दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। जयपुर में हुए एक समारोह में दिग्गजों की मौजूदगी में नई जर्सी का अनवारण किया गया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के साथ नई जर्सी को पेश किया। इस मौके पर टीम के पूर्व कप्तान और मेंटर शेन वॉर्न भी मौजूद रहे जिनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था। जेके लक्ष्मी सीमेंट राजस्थान रॉयल्स की जर्सी की मुख्य प्रायोजक है। राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने नई जर्सी का वीडियो भी ट्वीट किया। IPL 2018: चेन्नई में आईपीएल मैचों के आयोजन का विरोध आईपीएल का 11वां सीजन शनिवार से शुरु हो रहा है लेकिन उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। तमिलनाडु के कई राजनीतिक समूहो ने चेन्नई में आईपीएल के मैचों के आयोजन का विरोध किया है। ये लोग चाहते हैं कि पहले पानी की समस्या को लेकर केंद्र सरकार कॉवेरी मैनेजमेंट बोर्ड का गठन करे। INDvENG: भारतीय महिला टीम ने पहले वन-डे में इंग्लैंड को एक विकेट से हराया नागपुर में भारतीय महिला टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को बेहद कड़े मुकाबले में 1 विकेट से हराकर कर सीरीज में 1-0 से बढ़त प्राप्त कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49।3 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में भारत ने अंतिम ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाकर जीत हासिल की। IPL 2018: गौतम गंभीर खिताबी जीत के साथ कहना चाहते हैं टूर्नामेंट को अलविदा इस बार आईपीएल दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को गौतम गंभीर के रूप में अपना पुराना कप्तान मिला है। केकेआर को दो बार खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर ने कहा कि वह चाहते हैं कि दिल्ली को खिताबी जीत दिलाने के बाद वे इस टूर्नामेंट को अलविदा कहें। उन्होंने यह भी कहा कि मैं यह भी चाहता हूँ कि जहां से मैंने इसमें खेलना शुरु किया वहीँ से वापस समाप्त करूँ। IPL 2018: डीआरएस और खिलाड़ियों के ट्रांसफर प्रक्रिया पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया आईपीएल का नया सीजन शुरू होने में बहुत कम समय बचा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार डीआरएस के इस्तेमाल पर काफी ख़ुशी जताई है। इसके अलावा आधा सीजन खत्म होने के बाद फुटबॉल की तरह खिलाड़ियों को बदलने की प्रक्रिया को भी शानदार बताया है। मुंबई के कोच जयवर्धने ने इसे टीमों के हित में बताया है। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल में फुटबॉल की तरह सीजन आधा खत्म होने के बाद दूसरी टीमों के खिलाड़ी लाये जा सकेंगे। यह उन खिलाड़ियों के लिए होगा जो अनकेप्ड हों तथा आईपीएल में अपनी टीम की तरह से सीजन में 2 से अधिक मैच नहीं खेलें हों। 28वें मैच से लेकर 42वें मैच के दौरान टीमों के खिलाड़ी इधर से उधर जा सकेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications