ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉन हैस्टिंग्स ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्य़ास ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हैस्टिंग्स ने अचानक 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उनके इस निर्णय के पीछे बार-बार चोटिल होना बताया जा रहा है। इसके अलावा इस 31 वर्षीय खिलाड़ी के प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी रिटायर होने की भी खबर सामने आई है। बेन स्टोक्स एशेज सीरीज खेलने के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नही जाएंगे इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मुकाबले से पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की आज्ञात व्यक्ति के साथ हुए झगड़े की घटना में नया मोड़ आया है। बेन स्टोक्स अभी एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बेन स्टोक्स को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ़िलहाल जाने से रोक लगा दी है, उनके स्थान पर स्टीवन फिन को टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलेक्स रॉस ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की साउथ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलेक्स रॉस ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच में एक ओवर में 32 रन बनाकर उन्होंने ये कारनामा किया। SAvBAN, दूसरा टेस्ट: डीन एल्गर और एडेन मार्कराम के बेहतरीन शतक की बदौलत पहले दिन मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच ब्लूमफ़ोनटेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। डीन एल्गर और एडेन मार्कराम के बेहतरीन शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन स्टंप्स के समय तक 3 विकेट खोकर 428 रन बना लिए हैं। PAKvSL, दूसरा टेस्ट: श्रीलंका ने खेल के पहले दिन 3 विकेट खोकर बनाए 254 रन, दिमुथ करुनारत्ने का शानदार शतक पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स के समय तक श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट खोकर 254 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की तरफ से दिमुथ करुनारत्ने ने शानदार शतक जड़ा और वो अभी भी 133 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके अलावा दिनेश चंडीमल भी 49 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। रणजी ट्रॉफी राउंड अप: इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी, हिमाचल का रिकॉर्ड स्कोर रणजी ट्रॉफी 2017-18 का आज पहला दिन था। इस दौरान कुल 12 मुकाबलों की शुरुआत हुई। सबसे अधिक रन हिमाचल प्रदेश की टीम ने बनाया। इस दौरान उन्होंने महज 2 विकेट पर 459 रन बनाए। उनके बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा 271 रन बनाकर क्रीज पर हैं। असम और दिल्ली के मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके। मैं अभी 2 साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं: आशीष नेहरा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि वो 2 साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि खेलना और नहीं खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। वह अभी फिट हैं और भारत के लिए 2 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं'। बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने कृष्णप्पा गौतम को माफ किया भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में कृष्णप्पा गौतम द्वारा दी गई माफ़ीनामा पत्र पर सुनवाई करते हुए उन्हें माफ़ करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने उन्हें पिछले महीने दिलीप ट्रॉफी का अनादर करने को लेकर घरेलू क्रिकेट से निलंबित कर दिया था। बीसीसीआई के द्वारा गठित अनुशासन समिति के अध्यक्ष सीके खन्ना ने गौतम द्वारा माफ़ीनामा पत्र स्वीकार किया और उन्हें माफ़ करने का फैसला लिया है। आईपीएल में जगह बना पाना मेरी लिए बहुत बड़ी बात होगी:जेसन बेहरनडोर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज मेंऑस्ट्रलिया के युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ़ ने सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है। भारत में शानदार प्रदर्शन कर वो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना चाहते हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हे आईपीएल में जगह मिलती है तो ये उनके लिए बड़ी बात होगी।