क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 7 जून 2018

महिला टी20 एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया कुआलालम्पुर में महिला एशिया कप टी20 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 107 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 7 गेंद शेष रहते 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अनुजा पाटिल (19* एवं 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।


AFGvBAN: तीसरे टी20 में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा

अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश को एक रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 144/6 क स्कोर ही बना सकी और इस रोमांचक जीत की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्लादेश का वाइटवॉश कर दिया। मैन ऑफ़ द मुशफिकुर रहीम ने 46 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। राशिद खान को तीन मैचों में 8 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।


अर्जुन तेंदुलकर को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 टीम में चुना गया

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय अंडर 19 टीम में पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को चुना गया है। टीम इंडिया वहां 2 चार दिवसीय मैच खेलने के अलावा 5 वन-डे मुकाबले भी खेलेगी। चार दिवसीय मैच के लिए अर्जुन मुख्य खिलाड़ी के तौर पर शामिल किये गए हैं लेकिन एकदिवसीय सीरीज के लिए उन्हें जगह नहीं मिली है।


विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड के लिए चुना गया

भारतीय कप्तान विराट कोहली को श्रेष्ठ खेल के लिए बीसीसीआई ने पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजे जाने की घोषणा की है। 12 जून को बेंगलुरु में बीसीसीआई पुरस्कार दिए जाएंगे। यह अवॉर्ड 2016-17 और 2017-18 के प्रदर्शन को मध्येनजर रखते हुए दिया जाएगा। बोर्ड ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है।


राशिद खान बेंगलुरु टेस्ट में स्पिन विकेट पर घातक साबित हो सकते हैं: लालचंद राजपूत

लालचंद राजपूत ने टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए कहा कि अफगानिस्तान के पास तीन शानदार स्पिनर हैं जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। बेंगलुरु में स्पिन पिच नहीं बनाकर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार विकेट तैयार करना बेहतर होगा। अफगानिस्तान के पूर्व कोच ने आगे कहा कि टीम इंडिया के पास मेजबान टीम की तुलना में अच्छे तेज गेंदबाज हैं और वे 3 दिन में मैच खत्म करने की क्षमता रखते हैं।


ENGvAUS: एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मीडिया रिलीज करते हुए इस बात की जानकारी दी। पोंटिंग इससे पहले इसी साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हुई त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।


न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच माइक हेसन ने दिया इस्तीफा

माइक हेसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। 6 साल तक न्यूजीलैंड के कोच रहने वाले हेसन ने अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताने के लिए यह फैसला लिया है। वो 31 जुलाई के बाद टीम के कोच नहीं रहेंगे। 43 साल के हेसन को साल 2012 में न्यूजीलैंड टीम का कोच बनाया गया था।


विलियम पोर्टरफील्ड ने आयरलैंड टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी, गैरी विल्सन बने नए कप्तान

विलियम पोर्टरफील्ड ने आयरलैंड की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी पर ध्यान देने के लिए यह फैसला लिया है। गैरी विल्सन 12 जून से नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले त्रिकोणीय टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे। हालांकि विलियम पोर्टरफील्ड टीम का हिस्सा बने रहेंगे।


WIvSL, पहला टेस्ट: पहले दिन वेस्टइंडीज ने बनाए 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। स्टंप्स के समय विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाऊरिच 46 रन और देवेंद्र बिशू 0 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए युवा तेज़ गेंदबाज लहिरू कुमारा ने तीन विकेट हासिल किए।


आयरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए नीदरलैंड्स टीम का ऐलान आयरलैंड के खिलाफ मुकाबलों के लिए नीदरलैंड्स की टीम:

पीटर सीलार (कप्तान), वेस्ली बरेसी, बेन कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, शेन स्नैटर, टोबियास विसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार एवं सिकंदर ज़ुल्फ़िकार (रयान टेन डोशेट, पॉल वैन मीकरन, रुलोफ़ वैन डर मर्व और टिम वैन डर गुगटेन)। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम: पीटर सीलार (कप्तान), वेस्ली बरेसी, बेन कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, क्वीरिजिन गनिन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, मैक्स ओ'डॉड, शेन स्नैटर, टोबियास विसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार एवं सिकंदर ज़ुल्फ़िकार (रयान टेन डोशेट, पॉल वैन मीकरन, रुलोफ़ वैन डर मर्व और टिम वैन डर गुगटेन)।

Edited by Staff Editor