क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 8 फरवरी 2018

SAvIND: कुलदीप और चहल विश्व कप में हमारे लिए अहम भूमिका निभाएंगे: विराट कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा कि विश्वकप के दौरान कुछ इसी तरह का कंडीशन रहेगा और ऐसे में ये दोनों गेदबाजी हमारे लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। चहल और कुलदीप ने तीसरे मैच में भी 4-4 विकेट लिए। विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं: जावेद मियांदाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कोहली दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। पाकपैशन डॉट नेट की खबर के मुताबिक मियांदाद ने कहा कि कोहली की तकनीक काफी अच्छी है इसलिए मुझे उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी लगती है। IPL 2018: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर बने लसिथ मलिंगा आईपीएल 2018 की नीलामी में नहीं बिकने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के साथ गेंदबाजी मेंटर के रूप में जुड़ गये हैं। आईपीएल के पहले सत्र में नहीं खेलने वाले मलिंगा दूसरे सत्र से दसवें सत्र तक लगातार मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। BANvSL, दूसरा टेस्ट: श्रीलंका ने पहली पारी में 222 रन बनाए, बांग्लादेश की भी खराब शुरुआत बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ। श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाये, तो बांग्लादेश ने भी 3 शुरूआती झटको के बाद अपनी पारी को सम्भाल लिया है और दिन की समाप्ति तक 56/4 स्कोर बना लिया। बांग्लादेश पहली पारी में अभी भी 166 रन पीछे है। विजय हजारे ट्रॉफी 2017: चौथे दिन हुए सभी मुकाबलों पर एक नजर भारत के घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्राफी का आज चौथा दिन था और आज कुल मिलाकर 9 मैच खेले गए। ग्रुप ए, सी और डी के तीन-तीन मुकाबले हुए और कई अच्छे प्रदर्शन देखने को मिले। नज़र डालते हैं चौथे दिन हुए सभी मैचों के परिणाम पर: वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर दिया अहम बयान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और इसके चलते पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ़ की है और आगामी विदेशी सरजमीं पर होने वाले मुकाबले के लिए सबसे उम्दा गेंदबाजी आक्रमण बताया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों की खामियों को उजागर करते हुए उनपर मेहनत करने की बात भी सभी के साथ साझा की है। सेंट मॉरिट्स आइस क्रिकेट सीरीज: रॉयल्स ने पैलेस डायमंड्स को 6 विकेट से हराया स्विटजरलैंड में खेले जा रहे सेंट मॉरिट्ज आईस क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली रॉयल्स ने वीरेंदर सहवाग की पैलेस डायमंड्स को 6 विकेट से हरा दिया है। पैलेस डायमंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान वीरेंदर सहवाग के विस्फोटक 62 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। रॉयल्स की टीम ने इस लक्ष्य को महज 16वें ओवर में ही ओवैश शाह की धमाकेदार 74 रनों की पारी की बदौलत हासिल कर लिया। इस तरह रॉयल्स ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications