डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी को बताया बेस्ट, विराट कोहली को किया ट्रोल

डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो

लॉकडाउन के कारण लगभग सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों में हैं और ज्यादातर क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान काफी मस्ती के मूड में नजर आए। जहां वो अपनी टीम की गेंदबाजी की जमकर तारीफ करते हुए दिखे, तो वहीं वो विराट कोहली की जमकर खिंचाई करते हुए भी नजर आए। उन्होंने ये इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान किया।

सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव के दौरान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम की गेंदबाजी की काफी तारीफ की। वॉर्नर ने अपने गेंदबाजों को बेस्ट बताया। उन्होंने कहा कि 'हमारे पास अच्छी टीम है। सबसे अच्छी बात ये है कि गेंदबाजी में काफी गहराई है। हमारे पास अच्छे स्विंग गेंदबाज और डेथ ओवरों के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी संयोजन है।' यही नहीं उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ बेहतरीन जोड़ी पर कहा कि 'विकेटों के बीच दौड़ काफी अहम है। हम दोनों का यही मजबूत पक्ष है। हम एक दो रन लेकर शुरू से ही दबाव बनाने में विश्वास करते हैं।'

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना का बड़ा खुलासा, कहा सहवाग की पारी को देखकर मैंने 25 गेंद पर 87 रन बनाए थे

वही डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को भी ट्रोल किया। इंस्टाग्राम लाइव चैट पर ही अपने साथी ओपनर जॉनी बेयरस्टो से बातचीत में उन्होंने विराट की चुटकी ली। दरअसल, वॉर्नर से पूछा गया कि सनराइजर्स और बाकी टीमों के बीच क्या फर्क है? इस पर उन्होंने सभी टीमों के बारे में बात की। वहीं जब कोहली की टीम की बारी आई तो डेविड वॉर्नर ने कहा कि 'हैदराबाद की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीती है, जबकि आरसीबी ऐसा नहीं कर पाई है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कोहली ये देख रहे होंगे।' और इसके बाद वॉर्नर हंसने लगे।

वहीं कुछ रहस्यों की चर्चा करते हुए कि बहुत से लोग इस जोड़ी के बारे में नहीं जानते हैं। ऑस्ट्रेलियन ने यह भी खुलासा किया कि वह बॉलीवुड में करियर बनाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि क्रिकेट के बाद मैं बॉलीवुड करियर की तलाश कर रहा हूं। यकीन नहीं कि यह काम करने वाला है, लेकिन मुझे इससे कोई गुरेज नहीं है। लेकिन निश्चित रूप से ये पक्का है कि एक डांसर के रूप में तो नहीं।'

Quick Links

Edited by मयंक मेहता