Gautam Gambhir on Virat Kohli strike rate : टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर उठ रहे सवालों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आईपीएल में अभी तक विराट ने जिस तरह के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, उसकी वजह से उनके ऊपर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं जब गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर टीम जीत रही है तो फिर स्ट्राइक रेट के कोई मायने नहीं हैं।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि उनका स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं है और वो मॉर्डन डे क्रिकेट के हिसाब से धीमा खेलते हैं।
विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर गौतम गंभीर का जवाब
स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा,
आखिर में सबकुछ इस बात पर डिपेंड करता है कि आपकी टीम मैच जीत रही है या नहीं। अगर आपकी टीम मैच जीत रही है तो फिर कोई बात नहीं करेगा लेकिन अगर आपकी टीम हार रही है तो फिर आप बहुत कमियां निकालते हैं। मैच हारने पर उन सारी चीजों के बारे में बात होती है, जिससे लगता है कि टीम को हार मिली है। सबसे बड़ी बात कि हर एक खिलाड़ी का गेम अलग होता है। जो काम ग्लेन मैक्सवेल कर सकते हैं, वो विराट कोहली नहीं कर पाएंगे और जो काम कोहली कर सकते हैं वो ग्लेन मैक्सवेल नहीं कर पाएंगे।
एक अच्छी टीम के पास हर एक तरह के खिलाड़ी होते हैं। अगर आप पहले से लेकर आठवें नंबर तक एक ही तरह के प्लेयर्स का चयन करेंगे तो फिर 300 भी बना सकते हैं और 30 रन पर भी ऑल आउट हो सकते हैं। अगर आप 100 के स्ट्राइक रेट से भी खेलते हैं और आपकी टीम जीतती है तो फिर वो स्ट्राइक रेट सही है। वहीं अगर आप 180 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं और टीम हार जाती है तो फिर उसके बारे में कोई बात नहीं करेगा। स्ट्राइक रेट काफी अहम है लेकिन टीम की जीत ज्यादा जरुरी है।