किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया 50+ का स्कोर फिर भी लगा रनों का अंबार, AUS vs ENG मुकाबले में बना वर्ल्ड कप रिकॉर्ड  

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Courtesy: Espncricinfo)
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Photo Courtesy: Espncricinfo)

300+ Runs Without 50+ Individual Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 17वें मुकाबले में इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) से हुआ। बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से शिकस्त दी। मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से रनों का अंबार लगा दिया। मैच में दोनों टीमों में से कोई भी बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना पाया फिर भी मुकाबले में 366 से रन बने। यह टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी मैच में से बिना किसी बल्लेबाज के 50+ स्कोर बनाए लगा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन है।

किसी बल्लेबाज के 50+ स्कोर बनाए बिना टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से बने 5 सबसे ज्यादा रन

5. नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2022

नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 2022 टी20 वर्ल्ड कप किसी भी बल्लेबाज ने 50+ का स्कोर नहीं बनाया था। फिर भी मुकाबले में कुल 303 रन बने थे। मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/4 रन बनाए थे। जवाब में अफ्रीकी टीम 145/8 रन बना सकी थी और मुकाबला 13 रन से हार गई थी।

4. इंग्लैंड बनाम भारत, 2009

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153/7 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 150/5 रन ही बना सकी थी और मुकाबला 3 रन से हार गई थी। इसमें दोनों टीम में से कोई भी बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना पाए थे और मुकाबले में कुल 303 रन बने थे।

3. आयरलैंड बनाम ओमान, 2010

आयरलैंड और ओमान के बीच 2010 टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154/5 रन बनाए थे। ओमान ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 157/8 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीता था। मैच में दोनों टीम में से कोई भी खिलाड़ी 50+ का स्कोर नहीं बना पाया था और इसमें संयुक्त रूप से कुल 311 रन बने थे।

2. न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2010

2010 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170/4 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 157/7 रन का स्कोर ही बना पाई और 13 रन से मैच हार गई। मैच में कोई भी खिलाड़ी 50+ का स्कोर नहीं बना पाया था। मुकाबले में संयुक्त रूप से कुल 327 रन बने थे।

1 . ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201/7 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 165/6 रन ही बना सकी और मुकाबला 36 रन से हार गई। दोनों टीम के किसी खिलाड़ी के बिना 50+ का स्कोर बनाए मुकाबले में कुल 366 रन बने।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now