Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 1 मई 2019

Enter caption

आईपीएल 2019, 50वां मैच: चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचे

चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के 50वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एमएस धोनी को उनकी धुआंधार पारी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

किंग्स XI पंजाब टीम के सह-मालिक नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के जुर्म में 2 साल की सजा, बैन हो सकती है किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक और भारत के जाने-माने उद्योगपति नेस वाडिया को जापान में 25 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़े जाने के जुर्म में 2 साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले को शुक्रवार 03 मई को मुंबई में होने वाली प्रशासकों की समिति की अगली बैठक के दौरान चर्चा में लाया जाएगा। इस चर्चा में किंग्स इलेवन पंजाब टीम पर बैन लगाने पर भी बात हो सकती है।

अगस्त में होगा भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा, बीसीसीआई के अनुरोध को स्वीकार किया गया

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बीसीसीआई के अनुरोध स्वीकार किया है। दरअसल भारत को विश्व कप के ठीक बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना तय था। व्यस्त कार्यक्रम के कारण बीसीसीआई ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से इस सीरीज को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे वेस्टइंडीज ने स्वीकार किया है।

शाहिद अफरीदी ने चुनी सर्वकालिक वर्ल्ड कप XI, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को नहीं किया शामिल

सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, सकलैन मुश्ताक़

केएल राहुल में है विराट कोहली की बराबरी करने की क्षमता: क्रिस गेल

क्रिस गेल ने कहा कि राहुल के पास क्षमताओं की कमी नहीं है। अगर वो अपने दायरे में रहें तो विराट कोहली की कामयाबियों के करीब जाने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। वह अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से भी निकलकर अब बाहर आ गए हैं।

अम्बाती रायडू को भारतीय टीम में शामिल नहीं करने से वीवीएस लक्ष्मण निराश

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि यह रायडू के लिए बहुत निराशानजक साबित हो रहा होगा। उन्होंने विश्व कप की टीम में शामिल होने के लिए हरसंभव कोशिश की थी। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद से उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया था। उन्होंने उस स्थान पर सबकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अच्छा प्रदर्शन किया।

मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के बारे में सोचकर दबाव में नहीं है: क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या ने कहा कि यह सत्र हमारे लिए काफी अच्छा रहा है। 12 मैचों में सात जीत के साथ हमारे पास 14 अंक हैं। इससे टीम के खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा हुआ है। हम प्लेऑफ के करीब हैं। हमारे पास दो मुकाबले हैं, जो जीतकर हम प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकते हैं।

आईपीएल 2019: वरुण चक्रवर्ती चोट के कारण हुए बाहर

किंग्स इलेवन पंजाब के रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। यह उनका पहला आईपीएल टूर्नामेंट था। किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 8.4 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि में खरीदा था।

आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

"रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कुछ भी कर सकते हैं। वो 20 ओवर में 263 रन बना सकते हैं, 49 पर ऑलआउट कर सकते हैं। 5 ओवर के मैच में 7 विकेट गंवा सकते हैं, लेकिन कभी आईपीएल नहीं जीत सकते हैं।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications