आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम को जबरदस्त नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने पहले स्थान पर कब्ज़ा किया
1 मई को हुए आईसीसी के सालाना रैंकिंग अपडेट के बाद भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान से हट गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 116 अंकों के साथ नई नंबर एक टीम बन गई है और उन्हें आठ अंकों का जबरदस्त फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड (115 अंक) पांच अंकों के फायदे से दूसरे स्थान पर है, वहीं भारतीय टीम को दो अंकों का नुकसान हुआ और 114 अंकों के साथ वह अब तीसरे स्थान पर हैं।
स्मृति मंधाना का बड़ा खुलासा, कहा मोहम्मद शमी की गेंद लगने से हो गई थी चोटिल
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार मोहम्मद शमी की गेंद लगने से वो चोटिल हो गई थीं। उन्होंने इसका खुलासा एक लाइव इंस्टाग्राम सेशन के दौरान किया।
माइकल हसी ने विरोधी खिलाड़ियों की ऑलटाइम टेस्ट इलेवन का किया ऐलान, तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने हाल ही में विरोधी खिलाड़ियों की ऑलटाइम इलेवन को चुना है। इस टीम में भारत से तीन दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस टीम में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं हैं। भारत की तरफ से इस टीम में वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली शामिल हैं।
1998 में शारजाह में कोका कोला कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की उस पारी को भला कौन भूल सकता है। जब वो अकेले दम पर टीम को जीत के करीब ले गए थे, हालांकि भारतीय टीम उस मुकाबले को जीत नहीं पाई थी लेकिन उस सचिन की उस पारी को लोग आज भी याद करते हैं। हालांकि उनकी उस पारी के दौरान एक वाकया हुआ था जो लोगों के जेहन में आज भी ताजा है। दरअसल सचिन ने अपनी पारी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को डांटा था। अब सचिन ने खुलासा किया है कि उस वक्त क्या हुआ था और क्यों वो लक्ष्मण के ऊपर गुस्सा हो गए थे।
आईसीसी वनडे एवं टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम को फायदा, पाकिस्तान को हुआ जबरदस्त नुकसान
1 मई को हुए आईसीसी के सालाना रैंकिंग अपडेट के बाद वनडे एवं टी20 में काफी बदलाव हुए हैं। वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड अभी भी पहले स्थान पर है, लेकिन उन्हें तीन अंकों का फायदा हुआ है और अब उनके 127 अंक हैं। भारतीय टीम को एक अंक का फायदा हुआ और वह अब 119 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड को एक अंक का फायदा हुआ और वह 116 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।