1 मई को हुए आईसीसी के सालाना रैंकिंग अपडेट के बाद भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान से हट गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 116 अंकों के साथ नई नंबर एक टीम बन गई है और उन्हें आठ अंकों का जबरदस्त फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड (115 अंक) पांच अंकों के फायदे से दूसरे स्थान पर है, वहीं भारतीय टीम को दो अंकों का नुकसान हुआ और 114 अंकों के साथ वह अब तीसरे स्थान पर हैं।
टॉप 3 टीमों के बीच सिर्फ एक-एक अंक का फर्क है और इससे पहले ऐसा आखिरी बार जनवरी 2016 में हुआ था, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से आगे थी। भारतीय टीम अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार पहले स्थान से हटी है, क्योंकि 2016-17 में भारत ने 12 टेस्ट जीते थे और सिर्फ एक मैच गंवाया था और वह सभी मैच हालिया अपडेट में हटा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय
इंग्लैंड की टीम 105 अंकों के साथ चौथे और श्रीलंका की टीम 91 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका को आठ अंकों का नुकसान हुआ और अब वह 90 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। पाकिस्तान (86) एक अंक के फायदे से सातवें, वेस्टइंडीज (79) दो अंकों के नुकसान से आठवें, बांग्लादेश (55) पांच अंकों के नुकसान से नौवें और ज़िम्बाब्वे (18) एक अंक के फायदे से दसवें स्थान पर हैं।
अफगानिस्तान (57 अंक) और आयरलैंड (0) के पास भी टेस्ट दर्ज़ा है, लेकिन उन्होंने रैंकिंग के मुताबिक पर्याप्त मैच नहीं खेले हैं, इसी वजह से हालिया अपडेट में उन्हें रैंकिंग में जगह नहीं दी गई है। गौरतलब है कि हालिया अपडेट में 1 मई 2019 से पहले के मैचों को 50% और उसके बाद के मैचों को 100% महत्त्व दिया गया है।
आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (1 मई, 2020)
1 ऑस्ट्रेलिया - 116
2 न्यूजीलैंड - 115
3 भारत - 114
4 इंग्लैंड - 105
5 श्रीलंका - 91
6 दक्षिण अफ्रीका - 90
7 पाकिस्तान - 86
8 वेस्टइंडीज - 79
9 बांग्लादेश - 55
10 ज़िम्बाब्वे - 18