आईपीएल 2019, 30वां मैच: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रनों से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2019 के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रनों से हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाये, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कीमो पॉल (3/17) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।आईपीएल 2019, 29वां मैच: चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को पांच विकेट से हरायाकोलकाता में खेले गए आईपीएल 2019 के 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को पांच विकेट से हराकर आठ मैचों में सातवीं जीत दर्ज़ की। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन के 82 रनों की मदद से 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाये, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना के अर्धशतक की मदद से आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से इमरान ताहिर ने 27 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स की सातवीं जीत के बाद क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं Wen someone has played a classy innings of 65 runs in d previous game, than I as a cricket fan want that player to play higher up d order especially wen d team has lost a game. It’s about providing d platform 4 our domestic players to bat higher order ahead of overseas players— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) April 14, 2019आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पहली जीत और विराट कोहली को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंYeah, yeah. We've finally opened our account. 😉 #playBold #KXIPvRCB #VIVOIPL2019— Royal Challengers (@RCBTweets) April 13, 2019आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल हर्षल पटेल की जगह जगदीश सुचित को किया शामिल दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल हर्षल पटेल के विकल्प के तौर पर कर्नाटक के युवा स्पिन गेंदबाज जगदीश सुचित को अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले सुचित आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं।आईपीएल 2019: विराट कोहली पर धीमे ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगारॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के ऊपर किंग्स XI पंजाब के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट रखने के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। आईपीएल के 12वें सीजन में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बाद विराट कोहली तीसरे कप्तान बने हैं, जिनके ऊपर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा है। आईपीएल 2019: हरभजन सिंह गर्दन की चोट के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएचेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह चोट के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच नहीं खेल पाये। गर्दन में तेज दर्द होने के कारण वह अनुपस्थित रहे।आईपीएल 2019: हर मैच के बाद बीमार पिता से मिलने घर जाते हैं पार्थिव पटेलपार्थिव पटेल ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि "जब मैं खेल रहा होता हूं तब मेरे दिमाग में कुछ नहीं होता है लेकिन जैसे ही मैच पूरा होता है मेरा दिल घर के बारे में सोचने लगता है। सुबह उठते ही पापा की सेहत के बारे में पूछता हूं, डॉक्टरों से बात करता हूं।" दरअसल पार्थिव पटेल के पिता ब्रेन हैमरेज की वजह से अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं