वेस्टइंडीज ने चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम को आठ विकेट से हराकर चौंकाया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने "मैन ऑफ द मैच" शिमरोन हेटमायर (139) और शाई होप () के शानदार शतकों की मदद से 48वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र
चेन्नई में 288 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिन्होंने 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 287 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
पहले डे-नाईट टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रनों से दी करारी शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले डे-नाईट टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को 296 रनों से बुरी तरह हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा निर्धारित 467 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम खेल के चौथे दिन मात्र 171 रन बनाकर सिमट गई और उसे एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। मिचेल स्टार्क ने मैच में 9 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ, आबिद अली ने रचा इतिहास
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेला गया बारिश से प्रभावित पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 308/6 पर घोषित की, जवाब में पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 252 रन बनाए। "मैन ऑफ द मैच" आबिद अली ने अपने टेस्ट डेब्यू में बेहतरीन शतक जड़ा और वह क्रिकेट इतिहास में वनडे और टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
जोश हेजलवुड न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर, पीटर सिडल को मिल सकती जगह
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पर्थ टेस्ट मैच के दौरान उनको चोट लग गई थी और इसी वजह से वो खेल के दूसरे दिन मात्र 8 गेंद ही डाल सके थे। उनकी जगह पीटर सिडल को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने नीलामी को लेकर दिए अहम संकेत
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा जारी बयान के मुताबिक रिकी पोंटिंग ने कहा है कि इस बार उनका मुख्य फोकस तेज गेंदबाजों पर रहेगा, खासकर विदेशी तेज गेंदबाजों पर। इसलिए पैट कमिंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम बोली लगा सकती है। इसके अलावा पोंटिंग ने कहा कि ऑलराउंडर किसी भी टीम के लिए काफी अहम भूमिका अदा करते हैं।
एबी डीविलियर्स को संन्यास से वापस आने के लिए कह सकते हैं मार्क बाउचर
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच मार्क बाउचर ने एबी डीविलियर्स की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए पुराने दिग्गज खिलाड़ी अगर वापसी करते हैं तो यह टीम के लिए काफी अच्छी बात होगी।