धीमे ओवर रेट के कारण वेस्टइंडीज टीम पर 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को पहले वनडे में जीत मिली लेकिन धीमे ओवर रेट की वजह से सभी खिलाड़ियों पर 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। आईसीसी वेबसाईट के अनुसार मैच में खेलने वाले ग्यारह खिलाड़ियों की अस्सी फीसदी मैच फीस काटी जाएगी। मैच रेफरी डेविड बून ने इस कार्रवाई की घोषणा की। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित समय सीमा से चार ओवर पीछे चल रही थी। आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट की धारा 2.22 के अनुसार हर ओवर के लिए बीस फीसदी मैच फीस काटी जाती है।
बिग बैश लीग 2019-20 का पूरा कार्यक्रम, सभी टीमें और उनके खिलाड़ियों की लिस्ट
बिग बैश लीग का 9वां सीजन 17 दिसंबर से शुरु हो रहा है। पहला मैच ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में सिडनी थंडर और मेजबान ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा। बिग बैश लीग का 9वां संस्करण 17 दिसंबर 2019 से 8 फरवरी 2020 तक खेला जाएगा। इस दौरान लीग स्टेज में कुल 56 मुकाबले होंगे। इसके बाद एलिमिनेटर, क्वालीफायर, नाकआउट और चैलेंजर मुकाबला होगा और आखिर में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
IND vs WI: रविंद्र जडेजा के रन आउट पर विराट कोहली ने जताई नाराजगी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चेन्नई वनडे में रविंद्र जडेजा के रन आउट को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने रविंद्र जडेजा को इस तरह से आउट दिए जाने पर नाराजगी जताई। मैच के बाद कोहली ने कहा कि बाहर बैठकर टीवी पर रीप्ले देखने के बाद मैदान में मौजूद कप्तान को उस बारे में बताना सही नहीं है और उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है।
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम घोषित, छह नए खिलाड़ियों को किया शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू सीरीज के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस 17 सदस्यीय टीम में 6 नए खिलाड़ी हैं। इनमें से कोई भी अब तक टेस्ट नहीं खेला है। पहला टेस्ट 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।