दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2019 के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 40 रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 128/9 का स्कोर ही बना सकी। हार्दिक पांड्या को धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
वर्ल्ड कप 2019: इशांत शर्मा और अक्षर पटेल दो अन्य स्टैंड बाई खिलाड़ी
आईसीसी विश्व कप 2019 के लिये भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। टीम में जगह नहीं बनाने के कारण अम्बाती रायडू और ऋषभ पंत काफी चर्चा में रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में शामिल किया गया है। इनके अलावा इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और अक्षर पटेल भी भारतीय टीम के स्टैंड बाई होंगे।
वर्ल्ड कप 2019: अम्बाती रायडू के ट्वीट पर बीसीसीआई ने अपनी प्रतिक्रिया दी
"रायडू ने जो ट्वीट किया है, उस पर हमने ध्यान दिया है। लेकिन इस समय उनकी भावनायें काफी जोर से उमड़ रही होंगी, हम इसे स्वीकार करते हैं। निराशा तो होगी ही और इन भावनाओं को दिखाने के लिए कुछ जरिया भी चाहिए लेकिन यह सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए।"
वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान टीम का ऐलान, मोहम्मद आमिर को नहीं मिली जगह
सरफराज अहमद (कप्तान), आबिद अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैरिस सोहैल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, जुनैद खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक
वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, हाशिम अमला, डेल स्टेन, एंडिले फेलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, रसी वैन डर डुसेन, तबरेज शम्सी
वर्ल्ड कप 2019: श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, जेफरी वैंडरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, जीवन मेंडिस, मिलिंडा सिरिवर्दने
वर्ल्ड कप 2019: दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंकाई टीम के कप्तान बने
श्रीलंका क्रिकेट ने दिमुथ करुणारत्ने को टीम का कप्तान नियुक्त किया है और वह विश्व कप में टीम की कप्तानी करेंगे। यह फैसला चौंकाने वाला रहा क्योंकि करुणारत्ने ने पिछले चार सालों से कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। वह अंतिम बार विश्व कप 2015 में वनडे टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं