गौतम गंभीर का बड़ा ऐलान, कोविड 19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड को दी दो साल की सैलरी
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने बड़ा ऐलान किया है और कहा कि वो अपने दो साल की सैलरी को पीएम केयर्स फंड में दान कर रहे हैं। उन्होंने इस बात का ऐलान ट्वीट करके दिया है। पूरे विश्व की तरह इस समय भारत भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और इसी वजह से सभी हर संभव मदद कर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेनियल फ्लिन ने लिया संन्यास
न्यूजीलैंड के 34 वर्षीय बल्लेबाज डेनियल फ्लिन ने गुरुवार को अपने 16 साल के क्रिकेट करियर के बाद संन्यास की घोषणा की है। डेनियल फ्लिन एक मध्यक्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्होंने 24 टेस्ट, 20 वनडे और 5 टी 20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। डेनियल फ्लिन ने अपने डेब्यू मैच में ही अपनी बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को मैच हराने से बचाया था। डेनियल फ्लिन ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 29 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने पीटरसन से बातचीत में कहा, टेस्ट क्रिकेट ने मुझे बेहतर इन्सान बनाया है
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक का सबसे खराब दौर इंग्लैंड टूर बताया है। 2014 में हुए उस दौरे के बारे में उन्होंने पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन के साथ इन्स्टाग्राम पर हुई लाइव चैट के दौरान बताई। कोहली ने कहा कि मुझे सुबह ऐसा महसूस होता था कि रन नहीं बनेंगे और मैं आउट हो जाऊँगा। इस खराब दौर के बाद मैंने ऐसे विचार अपने मन में नहीं आने दिए। मैंने यही सोचा कि मुझे अपने लिए रन बनाने हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को फेवरेट प्रारूप बताया और कहा कि यह जीवन का प्रदर्शन है तथा इस प्रारूप के कारण मैं बेहतर इन्सान बना हूँ।
सुरेश रैना ने दिल्ली के लोगों को घरों में रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की
भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कोरोना वायरस से लड़ाई में दिल्ली के लोगों से सहयोग माँगा है। रैना ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि आप सभी इस समय दिल्ली पुलिस के प्रोटोकॉल फॉलो करें और उनका साथ दें। दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रैना के इस वीडियो को ट्वीट कर लोगों को इसे देखने का निवेदन किया है।