IND vs AUS: भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, एमएस धोनी और केदार जाधव की शानदार पारीभारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 49वें ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केदार जाधव को उनकी 81 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। एमएस धोनी ने 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। IND vs AUS: पहले वनडे के सभी आंकड़ों पर एक नज़रमहेंद्र सिंह धोनी (216) ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा (215) का रिकॉर्ड तोड़ा।महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में 30वीं बार भारत के लिए विजयी रन लगाया।IND vs AUS: पहले वनडे में भारत की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं, धोनी की हुई जमकर तारीफ सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019: सातवें राउंड के सभी मैचों की रिपोर्ट2 मार्च को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी 2019 में कुल मिलाकर पांच ग्रुप में 17 मैच खेले गए। तमिलनाडु के लिए मुरली विजय ने शानदार शतकीय पारी खेली, तो कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली। इसके अलावा पहले दौर का सफर भी समाप्त हुआ और सभी ग्रुप से दो-दो टीमों ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप ए से (झारखंड और दिल्ली), ग्रुप बी से (विदर्भ और गुजरात), ग्रुप से (मुंबई और रेलवे), ग्रुप डी से (कर्नाटक और बंगाल) और ग्रुप ई से (उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र) ने क्वालीफाई किया।विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की भारत वापसी के बाद ट्विटर पर क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएंबीसीसीआई ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी पर विशेष तरीके से स्वागत किया#WelcomeHomeAbhinandan You rule the skies and you rule our hearts. Your courage and dignity will inspire generations to come 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/PbG385LUsE— BCCI (@BCCI) March 1, 2019NZ vs BAN, पहला टेस्ट: केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड स्कोरन्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 715/6 का स्कोर बनाया और पहली पारी में उन्हें 481 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 174/4 है और वह अभी भी मेजबानों से 307 रन पीछे हैं।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं