चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2019 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18वें ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हरभजन सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। यह चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगातार सातवीं जीत है।
आईपीएल 2019: केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालेंगे भुवनेश्वर कुमार
पिछले साल की तरह इस बार भी केन विलियमसन को ही कप्तानी का कार्यभार फिर से सौंप दिया गया है। सनराइजर्स टीम प्रबंधन ने इसकी घोषणा की है। साथ ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान चुना गया है। वह केन की अनुपस्थिति में ऑरेंज आर्मी की कमान संभालेंगे।
रोहित के फैसले का पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले, श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा और न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस ने समर्थन किया है। पिछले साल आईपीएल में आलोचनाओं का शिकार होने की वजह से रोहित शर्मा ने खुद को बल्लेबाजी के क्रम में नीचे ला दिया था।
आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस को लगा झटका, पहले छह मैचों से बाहर हुए लसिथ मलिंगा
आईपीएल का 12वां सीजन शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस की टीम को तगड़ा झटका लग गया है। टीम के सबसे अहम तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा शुरुआती छह मैचों में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। पता चला है कि लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका की वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की वजह से यह फैसला किया है।
विराट कोहली ने कहा कि अगर मैं क्रिकेट न खेल रहे बाहरी लोगों की तरह सोचना शुरू कर दूंगा, तो मुझे क्रिकेट छोड़कर घर पर बैठना पड़ेगा। विराट के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी गंभीर की टिप्पणी पर असहमति जताई है।
वर्ल्ड कप 2019: उमेश यादव ने खुद को चौथे तेज गेंदबाज के लिए बताया उपयुक्त
उमेश यादव ने कहा कि विश्व कप टीम के लिए चौथे तेज गेंदबाज की तलाश है। मैं खुद को इस भूमिका के लिए उपयुक्त मानता हूं। अभी तक मुझे ऐसा नहीं लगा कि किसी युवा गेंदबाज ने सीनियर खिलाड़ी की जगह लेने के लिए ज्यादा मशक्कत की हो।
PAK v AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, आरोन फिंच ने जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया ने शारजाह में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने हैरिस सोहेल के नाबाद 101 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को मैन ऑफ द मैच आरोन फिंच के 116 रनों की पारी की बदौलत 49 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
SA vs SL: इसुरु उदाना की धुआंधार पारी काम नहीं आई, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टी20 16 रनों से जीता
दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका को 16 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने इसुरु उदाना की 48 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद 164/9 का स्कोर ही बनाया। रसी वैन डर डुसेन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं