Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 5 जनवरी 2020

विराट कोहली
विराट कोहली

IND vs SL: बारिश और गीले पिच के कारण भारत-श्रीलंका पहला टी20 रद्द

भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया। भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन टॉस के बाद बारिश आ गई और उसके बाद मैच शुरू ही नहीं हो सका। हालाँकि बारिश रुक भी गई थी, लेकिन पिच के गीले होने के कारण अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित किया।

AUS vs NZ, तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त, मुश्किल में न्यूजीलैंड

सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए। उनकी कुल बढ़त अब 243 रन की हो गई है। डेविड वॉर्नर 23 और जो बर्न्स 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड की पहली पारी 251 रन पर समाप्त हो गई।

SA vs ENG, दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड की स्थिति बेहद मजबूत, तीसरे दिन स्टंप्स के समय दूसरी पारी में स्कोर - 218/4

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। इंग्लैंड के 269 के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 223 रनों पर समाप्त हुई और तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 218/4 का स्कोर बना लिया था एवं उनकी कुल बढ़त 264 रनों की हो गई है।

Quadrangular U19 Series: भारत ने ज़िम्बाब्वे को हराया, न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जीत

भारत ने 4 देशों के बीच खेली जा रही क्वाड्रेंगुलर अंडर-19 सीरीज के अपने दूसरे मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 66 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' दिव्यांश सक्सेना के बेहतरीन 128 रनों की मदद से 301/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एक अन्य मुकाबले में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया।

रणजी ट्रॉफी 2019-20, चौथा राउंड: तीसरे दिन के खेल का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के तीसरे दिन कुल छत्तीस टीमों के बीच अठारह मैचों में कुछ नतीजे आए। गोवा और असम ने बड़ी जीत दर्ज की। इसके अलावा बिहार को भी मिजोरम के खिलाफ जीत मिली। तीसरे दिन बारिश ने कोई खलल नहीं डाला और शुरूआती दो दिन के खेल में भाग नहीं लेने वाली टीमों के मैच भी शुरू हुए।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़