IND vs AUS: भारत ने रोमांचक दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया, विराट कोहली का 40वां शतक
नागपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक दूसरे वनडे में आठ रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली । भारतीय टीम ने 'मैन ऑफ़ द मैच' विराट कोहली के 40वें शतक के बावजूद 48.2 ओवर में सिर्फ 250 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी ओवर में 242 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम की वनडे में यह 500वीं जीत है और ऑस्ट्रेलिया के अलावा यह रिकॉर्ड किसी टीम ने नहीं बनाया है।
IND vs AUS: भारत की 500वीं जीत और विराट कोहली के शतक के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
IND vs AUS: दूसरे वनडे के सभी आंकड़ों पर एक नज़र
भारतीय क्रिकेट टीम की 500वीं वनडे जीत और ऑस्ट्रेलिया के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाली सिर्फ दूसरी टीम।
भारत ने वनडे क्रिकेट की पहली जीत 1975 विश्व कप में ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ, 100वीं जीत 1993 हीरो कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 200वीं जीत 2000 में केन्या के खिलाफ, 300वीं जीत 2007 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 400वीं जीत श्रीलंका के खिलाफ 2012 में हासिल की थी।
वर्ल्ड कप 2019: शेन वॉर्न ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई टीम, स्मिथ और वॉर्नर को मिली जगह
डेविड वॉर्नर, डार्सी शॉर्ट, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, राइली मेरेडिथ, एडम ज़म्पा।
AFG vs IRE: तीसरे वनडे में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराया, एंडी बैलबर्नी का शानदार शतक
आयरलैंड ने देहरादून में खेले गए तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जदरण के धुआंधार शतक की बदौलत 256/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 'मैन ऑफ़ द मैच' एंडी बैलबर्नी के 145 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 49 ओवर में जीत हासिल कर ली।
संजय मांजरेकर ने वनडे क्रिकेट में 10 ओवर का कोटा कम करने की वकालत की
संजय मांजरेकर ने वनडे क्रिकेट में बदलाव को लेकर अपनी राय ज़ाहिर की है। जैसे ही उन्होंने अपनी ये राय ट्विटर के ज़रिए लोगों के सामने रखी, क्रिकेट फ़ैंस उन पर टूट पड़े। कई लोगों ने मांजरेकर की बात पर सहमति जताई, लेकिन ज़्यादातर लोग उनके ख़िलाफ़ दिखे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं