क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 3 मार्च 2018

सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्भीक होकर बल्लेबाजी की: रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना की काफी तारीफ की है। शास्त्री ने कहा कि रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस तरह की बल्लेबाजी की जैसे कि वो लंबे समय से टीम का हिस्सा हों। उन्होंने कहा कि रैना की एक बात जो मुझे सबसे अच्छी लगी वो ये कि उन्होंने बिना किसी डर के निर्भीक होकर बल्लेबाजी की। IPL 2018: मैं महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो जैसा दिमाग पाना चाहता हूं-मार्क वुड इंग्लैड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि वो महेंद्र सिंह धोनी और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो जैसा दिमाग चाहते हैं। गौरतलब है मार्क वुड आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और वो इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे चेन्नई की फ्रेंचाइजी से खेलने का मौका मिल रहा है और उम्मीद है कि मैं टीम की जीत में योगदान दे पाउंगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया सबसे अच्छा मैच फिनिशर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सबसे अच्छा मैच फिनिशर बताया है। उन्होंने ट्विटर पर एक सवाल के जवाब में ये बात कही। आजकल माइकल वॉन ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और इसी दौरान एक फैन के सवाल के जवाब में उन्होंने धोनी का नाम लिया। वेंकटेश प्रसाद ने जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय अंडर-19 टीम के विश्व कप जीतने के करीब एक महीने बाद उन्होंने अचानक ये कदम उठाया। कहा जा रहा है कि निजी कारणों की वजह से वेंकटेश प्रसाद ने ऐसा किया है। वहीं वो हितों के टकराव से भी बचना चाहते हैं क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि वो आईपीएल में किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। NZvENG: तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने दर्ज की रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया इंग्लैंड ने वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरो में 234 रन ही बना सकी, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमस के बेहतरीन शतक के बावजूद 8 विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी। इस तरह से आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 4 रन से अपने नाम किया। मोइन अली को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। केन विलियमसन ने इस मैच में अपने 5 हजार वनडे रन भी पूरे किए। टी20 त्रिकोणीय सीरीज: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोट के कारण सीरीज से बाहर भारत और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के बाद वापसी कर रहे टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है। शाकिब अल हसन की ऊँगली की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और वह सीरीज के आगाज़ होने से पहले ठीक नहीं हो पाएंगे, इसलिए उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी शाकिब चोट के कारण बाहर बैठे थे। शाकिब के स्थान पर बांग्लादेश टीम की कमान महमुदुल्लाह के हाथों में होगी। रिपोर्ट्स: पाकिस्तान सुपर लीग में खिलाड़ियों के सामने रखा स्पॉट फिक्सिंग का प्रस्ताव पाकिस्तान सुपर लीग में एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग की शिकायतें सामने आ रही है। पिछले वर्ष की तरह से इस साल भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सरों द्वारा संपर्क करने की खबरे सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कई सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने का प्रस्ताव सामने रखा है। इस खबर की सूचना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पाकिस्तान के एक निजी अख़बार को दी है। SAvAUS, पहला टेस्ट: तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया विशाल बढ़त की तरफ अग्रसर, आखिरी सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 402 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज कैमरन बैन्क्रॉफ्ट ने आज अर्धशतक जमाते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली और मेहमान टीम की तरफ से दूसरी पारी में मोर्ने मोर्कल और केशव महाराज ने मैच के तीसरे दिन 3-3 विकेट हासिल किये।

Edited by Staff Editor