भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 3 नवंबर से दिल्ली में होगी। जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। वहीं इस सीरीज के बाद मेजबान भारत को बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है, हालांकि उससे पहले भारतीय टीम का पूरा ध्यान टी20 सीरीज में जीत हासिल करने पर होगा।
यह सीरीज इसलिए भी भारतीय टीम के लिए खास होने वाली है, क्योंकि इस बार टीम कप्तान विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरेगी और टीम की कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में होगी। कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। फिर भी टीम किसी भी तरह को चूक नहीं करना चाहेगी।
ऐसे में यह देखना भी खास होगा कि आखिर कप्तान रोहित शर्मा टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करते हैं और किसे बाहर बैठना पड़ेगा। हालांकि उससे पहले आज हम आपको पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एसोसिएट देशों के 3 विस्फोटक बल्लेबाज जिन्हें फ्रेंचाइजी नीलामी में खरीद सकती हैं
जानिए किन खिलाड़ियों से सजी हुई हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन :-
सलामी बल्लेबाज
रोहित शर्मा, शिखर धवन
हमेशा की तरह भारतीय टीम की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ भी पहले टी20 मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और उनके जोड़ीदार शिखर धवन के कंधों पर ही होगी। रोहित शर्मा जहां पहले से ही बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं, तो वहीं पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं दोनों की सफल साझेदारी से भारतीय टीम जीत भी हासिल कर सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।