IPL 2020 - पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज 

केएल राहुल 
केएल राहुल 

आईपीएल (IPL) का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है और लीग मैच अपने चरण पर हैं। सभी टीमों ने 12 -12 मैच खेल लिए हैं लेकिन अभी भी किसी भी टीम का प्लेऑफ में स्थान पक्का नहीं हुआ है। आईपीएल में हर सीजन लगभग आखिरी तक टीमों के बीच अगले चरण के लिए प्रतिस्पर्धा रहती है और यही बात दुनिया भर के दर्शकों को इस लीग में पसंद आती है। पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस इस बार भी ख़िताब की प्रबल दावेदारों में से एक है और वो इस समय अंक तालिका में सबसे ऊपर है, वहीँ पिछले साल फाइनल तक सफर तय करने वाली चेन्नई इस सीजन खास प्रदर्शन नहीं कर पायी है।

IPL में इस सीजन कई बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से लगातार रन बनाये हैं और अपनी टीम को अगले चरण में ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे रहे हैं। बात की जाये पावरप्ले में रन बनाने की तो कुछ बल्लेबाजों ने शुरूआती ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालाँकि पावरप्ले में रन बनाना आसान नहीं होता है। गेंद नया होता है बल्लेबाज भी शुरुआत में जोखिम से डरता है लेकिन कुछ खिलाड़ी पावरप्ले में फील्डिंग रेस्ट्रिक्शन्स का फायदा उठाते हैं और तेजी से रन बटोरते हैं।

यह भी पढ़ें : IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप गेंदबाज

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आईपीएल 2020 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं :

#3 डेविड वॉर्नर (220)

डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेलते हैं। वॉर्नर का नाम आईपीएल के सफल बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है और उन्होंने इस लीग में लगातार रन बनाये हैं। वॉर्नर हर साल की तरह इस साल भी हैदराबाद की टीम के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। इस सीजन वॉर्नर ने 12 मैचों में 436 रन बनाये हैं और इसमें से 220 रन उन्होंने पावरप्ले के दौरान अर्जित किये हैं। पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट इस सीजन 127.9 का है।

#2 देवदत्त पडीक्कल (244)

देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल

युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल में खेलने से पहले घरेलू टूर्नामेंटों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था, इस वजह से आईपीएल के इस सीजन सभी की नजरे इस खिलाड़ी पर थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले इस खिलाडी पर विराट ने भरोसा जताया और पहले ही मैच में उन्हें डेब्यू का मौका मिला। पडीक्कल ने अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन को निराश नहीं किया और उन्होंने आरसीबी के लिए कई शानदार पारियां खेली। पडीक्कल ने इस सीजन के 12 मैचों में 417 रन बनाये और इनमे से 244 रन पावरप्ले के दौरान बनाये हैं।

#1 केएल राहुल (257)

केएल राहुल
केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल इस साल अपनी टीम के अभी तक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। हालाँकि टीम पहले दौर में उतना खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थी लेकिन पिछले कुछ मैचों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप की टीमों को हराया है। राहुल इस सीजन ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं , उन्होंने टूर्नामेंट में 595 रन बनाये हैं और इनमे से 257 रन पावरप्ले के दौरान बटोरे हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications