IPL 2024 में कल का मैच किसने जीता ?

विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी (Photo Credit - BCCI)
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी (Photo Credit - BCCI)

IPL 2024 : आईपीएल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड यानि चिन्नास्वामी के मैदान में हुआ और एक बार फिर मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में आरसीबी को 25 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में आरसीबी ने भी 7 विकेट पर 262 रन बना दिए लेकिन टीम को जीत नहीं मिली।

इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। चिन्नास्वामी की पिच का सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 108 रनों की तूफानी साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने 22 गेंद पर 34 रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड ने 41 गेंद पर 9 चौके और 8 छक्के की मदद से 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद पर 67, एडेन मार्करम ने 17 गेंद पर नाबाद 32 और अब्दुल समद ने 10 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाकर टीम को आईपीएल के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया

दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी भी नहीं दिला पाई आरसीबी को जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत भी काफी धमाकेदार रही। विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 80 रनों की साझेदारी की। कोहली ने 20 गेंद पर 42 और डू प्लेसी ने 28 गेंद पर 62 रन बनाए। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। विल जैक्स 7, रजत पाटीदार 9 और सौरव चौहान अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हालांकि निचले क्रम में दिनेश कार्तिक ने धमाकेदार पारी खेल उम्मीदें एक बार फिर जगा दी थीं। उन्होंने 35 गेंद पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए।

Quick Links