MI vs RCB Match Win Prediction: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं और इसी वजह से उन्हें जीत की तलाश होगी। मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात यह है कि जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। इसी वजह से मुंबई इंडियंस अब काफी सॉलिड नजर आने लगी है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की निगाहें कमबैक पर होंगी।
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र एक ही मैच में जीत मिली है और बाकी तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में इस वक्त 8वें पायदान पर है। अब मुंबई इंडियंस की कोशिश यही रहेगी कि लगातार मुकाबले जीतकर इसमें सुधार किया जाए। इस मैच के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव होना तय है क्योंकि रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं।
आरसीबी की अगर बात करें तो उन्होंने अपने दोनों ही मैच जीतकर काफी जबरदस्त आगाज किया था। हालांकि जैसे ही वो अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में पहुंचे टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी की ना तो बल्लेबाजी चली थी और ना ही गेंदबाजी चली थी। टीम इस वक्त अंक तालिका में नंबर 2 पर जरूर मौजूद है लेकिन अब अगर वो हारे तो फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
MI vs RCB के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच आईपीएल में अभी तक कई सारे बेहतरीन मैच हुए हैं। हालांकि हेड टू हेड आंकड़ों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। दोनों ही टीमों ने अभी तक कुल मिलाकर 33 मैच आपस में खेले हैं। इस दौरान 14 मैच आरसीबी ने जीते हैं और 19 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं।
MI vs RCB में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच अगर मुकाबले की बात करें तो इस मैच में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। भले ही दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं लेकिन अपने होम ग्राउंड में मुंबई की टीम आरसीबी के ऊपर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है।