मौजूदा समय में किसी भी टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ी लगातार मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। जिससे प्रभावित हो कर चयनकर्ता उनके नाम पर मुहर लगाते हैं। इसके बाद उस खिलाड़ी की असली परीक्षा डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने की होती। जिसकी बिनाह पर वह टीम में अपनी जगह पक्की कर पाता है।
डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव और खुद को साबित करने की जद्दोजहद में कई खिलाड़ियों का पहला मैच ही आखिरी मैच बन जाता है। जबकि कुछ खिलाड़ी तो रातोंरात स्टार बन जाते हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी राहुल तेवतिया। हालांकि आईपीएल इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता है।
इस लेख में हम ऐसे ही पांच शानदार गेंदबाजों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपने इंडियन प्रीमियर लीग के डेब्यू में 4 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया।
#5 डेविड वीज़े
लिस्ट में पहला नाम शायद आपको याद न हो लेकिन इनका आईपीएल डेब्यू बेहद यादगार रहा था। दक्षिण अफ्रीका के ऑलरांउडर खिलाड़ी डेविड वीज़े ने साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया था। 19 अप्रैल 2015 को मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 209 रनों का स्कोर लगाया। आरसीबी के गेंदबाज डेविड वीज़े ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए चार विकेट लिए थे। हालांकि अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 8.25 के इकॉनमी दर से 33 रन भी लुटाए थे। उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, किरोन पोलार्ड के अलावा अम्बाती रायडू जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट झटका था। यह मैच मुंबई ने 18 रनों से कोहली की टीम को हरा दिया था।