आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव

Last Modified Apr 28, 2022 12:06 IST

टी-20 क्रिकेट और ख़ासकर आईपीएल में हर टीम की कोशिश होती है कि अगर वो पहले बल्लेबाज़ी करे तो ज़्यादा से ज़्यादा रन स्कोरबोर्ड पर दर्ज करे। इसकी वजह ये है कि इंडियन प्रीमियर लीग में 200 से ज़्यादा रन के लक्ष्य को भी पार किया गया है। ऐसे में अगर कोई टीम कम रन बनाए तो उसका बचाव करना काफ़ी मुश्किल हो जाता है। चूंकि हर टीम में विस्फोटक बल्लेबाज़ शामिल होते हैं, और उन पर बड़ी पारी खेलने की ज़िम्मेदारी होती है। इन हालात में बड़े स्कोर बनना नामुमकिन नहीं है। यहां कम रन बनाना हार को दावत देने जैसा है।

हालाँकि कहा जाता है क्रिकेट कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कुछ चीज़ें थोड़ी मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं है। आईपीएल इतिहास में कई मौके ऐसे भी आए हैं जिसमें किसी टीम ने कम स्कोर बना कर भी जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है। अगर पहले खेलते हुए कोई टीम कम रन बनाए तब सारी ज़िम्मेदारी गेंदबाज़ों और फ़ील्डर्स पर आ जाती है। टीम के संयुक्त प्रयास से हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है।


आइये नजर डालते हैं आईपीएल में सफलतापूर्वक सबसे कम स्कोर का बचाव करने वाली टीमों की लिस्ट पर:


स्कोरटीमविपक्षी टीम का स्कोरविपक्षी टीम सीजन
116/9चेन्नई सुपर किंग्स92/8पंजाब किंग्स2009
118सनराइजर्स हैदराबाद87/10मुंबई इंडियंस2018
119/8पंजाब किंग्स116/7मुंबई इंडियंस2009
119/8सनराजर्स हैदराबाद108/10पुणे वॉरियर्स इंडिया2013
120/9मुंबई इंडियंस119/6पुणे वॉरियर्स इंडिया2012
126/8रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर112/8चेन्नई सुपर किंग्स2008
126/6सनराइजर्स हैदराबाद104/10पुणे वॉरियर्स इंडिया2013
126/7 पंजाब किंग्स 114/10 सनराइज़र्स हैदराबाद 2020
129/7कोलकाता नाइट राइडर्स 124/4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2008
129/9पुणे वॉरियर्स इंडिया101/9मुंबई इंडियंस2012
129/7डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद74/10कोच्चि टस्कर्स2011