MI vs RCB Match Result : आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच काफी धमाकेदार मैच खेला गया। इस मुकाबले से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर होगी और वैसा हुआ भी। फैंस के लिए पूरी तरह से यह पैसा वसूल मैच साबित हुआ। दोनों ही टीमों ने जमकर रन बनाए और बेहतरीन गेंदबाजी के अलावा जबरदस्त फील्डिंग भी देखने को मिली। हालांकि मेजबान टीम को आखिर में निराश होना पड़ा। आरसीबी ने 10 सालों का सूखा खत्म किया और मुंबई इंडियंस को उनके ही घर में हरा दिया।
विराट कोहली ने टी20 में पूरे किए 13 हजार रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट 209 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाया। वो अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। जबकि विराट कोहली ने भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। किंग कोहली के अब टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन हो गए हैं। वो यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल पांचवें खिलाड़ी बने हैं।
अगर मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने काफी धुआंधार पारी खेली। विराट कोहली ने 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 67, रजत पाटीदार ने मात्र 32 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 और जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की तूफानी पारी गई बेकार
टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेली। तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने मात्र 15 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। जब तक वो क्रीज पर थे मुंबई की उम्मीद कायम थी। उनके आउट होते ही टीम की हार भी तय हो गई। आरसीबी के लिए क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में 3 विकेट लिए और ओवरऑल 4 विकेट चटकाए।