आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की ट्रेनिंग टीम का ऐलान
इंग्लैंड को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इससे पहले इंग्लैंड ने उस सीरीज की तैयारी के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। गौर करने वाली बात यह है कि इस टीम में 9 अनकैप खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और साथ ही में इसमें दिग्गज बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का नाम शामिल नहीं है।
एशिया कप को जून 2021 तक किया गया स्थगित
एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने गुरुवार को एशिया कप 2020 को पोस्टपोन करने का ऐलान कर दिया है। कोरोना वायरस के कारण एशिया कप को जून 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले एशिया कप का आयोजन इस साल सितंबर में होने वाला था।
सौरव गांगुली ने केकेआर की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के तौर पर उन्हें वो आजादी नहीं मिली, जोकि गौतम गंभीर को मिली थी। इसके अलावा सौरव गांगुली ने केकेआर के पूर्व कोच जॉन बुकानन को लेकर भी अहम प्रतिक्रिया दी है।
आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दी प्रतिक्रिया
आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे को भारतीय वनडे टीम से बाहर निकाले जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि नम्बर चार पर अजिंक्य रहाणे ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अजिंक्य रहाणे को दूध से मक्खी की तरह टीम से बाहर निकाल दिया गया था।
सौरव गांगुली ने ग्रेग चैपल मामले में दिया अहम बयान
सौरव गांगुली ने खुद को कप्तानी से हटाए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है। मामले पर सौरव गांगुली ने कहा कि मुझे हटाने में ग्रेग चैपल ने शुरुआत की थी लेकिन कई और लोग भी इसमें शामिल थे। सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि पहले मुझे कप्तानी से हटाया गया और बाद में टीम से भी बाहर कर दिया गया। इतने साल बाद सौरव गांगुली ने इस पर बयान दिया है।
वसीम जाफर ने पृथ्वी शॉ को बताया विशेष बल्लेबाज
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने पृथ्वी शॉ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। वसीम जाफर ने पृथ्वी शॉ को वीरेंदर सहवाग जैसी क्षमता वाला बल्लेबाज बताया है। इसके अलावा वसीम जाफर ने यह भी कहा कि मैदान से बाहर पृथ्वी शॉ को थोड़ा सम्भलकर रहने की जरूरत है।