मशरफे मोर्तजा की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा कोरोना वायरस बीमारी से ठीक हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट आखिकार निगेटिव आ गई है। हालांकि उनकी पत्नी सुमोना हक अभी भी कोरोना पॉजिटिव है और उनका इलाज चल रहा है।
बिग बैश लीग के 10वें सीजन के शेड्यूल का हुआ ऐलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग के 10वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 3 दिसंबर को होगी, तो बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को होगा। गौर करने वाली बात यह है कि 3 दिसंबर से ही ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत भी होनी है।
ऋषभ पंत ने अपने पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर के बारे में बताया
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर के बारे में बताया है। ऋषभ पंत के मुताबिक उन्हें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के साथ बल्लेबाजी करने में काफी मजा आता है।
भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हो सकती है स्थगित
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घरेलू सीरीज स्थगित हो सकती है। भारतीय टीम की यह सीरीज कोरोना वायरस के कारण आगे खिसक सकती है। सितम्बर में होनी वाली इस सीरीज पर संशय बना हुआ है। खबरों के अनुसार भारतीय टीम के इस दौरे को लेकर बीसीसीआई बड़ा निर्णय ले सकती है।
इंग्लैंड की टीम से जुड़े जो रूट, इंग्लिश बल्लेबाजी होगी मजबूत
इंग्लैंड की टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक राहत की खबर आई है। कप्तान जो रूट एक बार फिर इंग्लैंड टीम से जुड़ गए हैं। पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड को चार विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था।
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर माइक हसी का बड़ा बयान
महेंद्र सिंह धोनी को लेकर माइक हसी ने प्रतिक्रिया दी है। रिकी पोंटिंग से महेंद्र सिंह धोनी की तुलना करते हुए माइक हसी ने अहम बातें कही। माइक हसी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के भाव हारने या जीतने पर समान रहते थे। जीत में जिस तरह उनके हाव-भाव रहते थे, वैसे ही टीम की हार में भी उनका हाव-भाव देखने को मिलते थे।