क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 18 सितम्बर 2020

दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2020 - सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का किया चयन

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस प्लेइंग इलेवन में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर सूर्यकुमार यादव को चुना है, जबकि क्विंटन डी कॉक को तीसरे नंबर पर रखा है।

आईपीएल 2020 - दिल्ली कैपिटल्स के पास इस बार ट्रॉफी जीतने का बेहतरीन मौका है - सुनील गावस्कर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लेकर इस आईपीएल सीजन हर कोई पॉजिटिव प्रतिक्रिया दे रहा है। आकाश चोपड़ा के बाद अब पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी टीम को काफी मजबूत बताया है। सुनील गावस्कर के मुताबिक इस आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स के पास आईपीएल जीतने का सुनहरा मौका है।

महेंद्र सिंह धोनी चीन की कम्पनी से जुड़े, हो सकता है विरोध

महेंद्र सिंह धोनी चीन की मोबाइल कम्पनी ओप्पो के एक कैम्पेन से जुड़े हैं। महेंद्र सिंह धोनी के इस कदम के बाद देश में विरोध के स्वर उठ सकते हैं। हाल ही में सचिन तेंदुलकर जब पेटीएम फर्स्ट गेम्स के ब्रांड एम्बेसडर बने थे तब लोगों ने उनका विरोध किया। महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल से पहले ओप्पो मोबाइल के साथ जुड़े हैं।

ब्रेट ली ने इस बार आईपीएल जीतने वाली टीम का नाम बताया

आईपीएल शुरू होने से पहले ब्रेट ली ने इस बार जीतने वाली टीम का अनुमान लगाया है। ब्रेट ली ने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस बार आईपीएल में खिताब जीतेगी। आईपीएल के एक दिन पहले स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बोलते हुए ब्रेट ली ने यह अनुमान लगाया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के स्पिनरों को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है।

ब्रैड हॉग ने किरोन पोलार्ड को लेकर एक किस्सा बताया

ब्रैड हॉग ने किरोन पोलार्ड के लिए एक बड़ा बयान दिया है। ब्रैड हॉग ने अपनी गेंद पर किरोन पोलार्ड के शॉट का जिक्र करते हुए कहा कि उनके इस जोरदार शॉट से ताकत का अहसास हुआ। ब्रैड हॉग ने पोलार्ड के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का जिक्र किया। उन्होंने आईपीएल 2012 के एक मैच के बारे में बताया।

रोहित शर्मा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बना सकते हैं रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के पास चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक रिकार्ड बनाने का मौका है। विराट कोहली को पछाड़कर रोहित शर्मा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज बन सकते हैं। रोहित शर्मा यह कारनामा आईपीएल में पहले मैच के दौरान कर सकते हैं। रोहित शर्मा को 43 रन की जरूरत है।

Quick Links