क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 19 जुलाई 2020

 जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

मैं 'खेल रत्न' का हकदार नहीं हूं-हरभजन सिंह

हाल ही में पंजाब सरकार ने 'खेल रत्न' अवॉर्ड के नॉमिनेशन से हरभजन सिंह का नाम वापस ले लिया था। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि पंजाब सरकार ने ऐसा क्यों किया। लेकिन अब इस पूरे मामले पर खुद हरभजन सिंह ने स्थिति स्पष्ट की है। हरभजन सिंह ने बताया है कि उन्होंने खुद ही कहा था कि खेल रत्न के नॉमिनेशन से उनका नाम वापस लिया जाए।

पाकिस्तान से मेरे एक फैन का खत राशिद लतीफ लाया करते थे- विनोद कांबली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली ने भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विनोद कांबली ने बताया कि किस तरह से भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच काफी गहरी दोस्ती हुआ करती थी। इसका उन्होंने एक बड़ा उदाहरण दिया है। विनोद कांबली ने बताया कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ उनके एक फैन का खत पाकिस्तान से लाया करते थे।

राहुल द्रविड़ ने मुझे लगातार 3 चौके मारे और फिर एक अहम सलाह दी- टीनो बेस्ट

वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज टीनो बेस्ट ने राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। टीनो बेस्ट ने एक मैच का जिक्र किया है और बताया है कि किस तरह से उस मुकाबले में राहुल द्रविड़ ने उन्हें लगातार 3 चौके मारे थे और उसके बाद ड्रेसिंग रूम में आकर अहम सलाह दी थी। टीनो बेस्ट ने बताया कि राहुल द्रविड़ का ये व्यवहार उन्हें काफी पसंद आया था।

2008 के सिडनी टेस्ट मैच में मैंने 2 गलतियां की थी-स्टीव बकनर

पूर्व अंपायर स्टीव बकनर ने हाल ही में 2008 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हुए विवादित टेस्ट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ स्टीव बकनर और मार्क बेंसन ने कई गलत फैसले दिए थे। उसी सिडनी टेस्ट मैच में 'मंकीगेट' प्रकरण हुआ था और उस मुकाबले को स्टीव बकनर के गलत फैसलों के लिए भी जाना जाता है।

जोफ्रा आर्चर पर करीब 14 लाख रूपये का जुर्माना लगा

जोफ्रा आर्चर पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई की है। बायो सिक्योर्ड प्रोटोकॉल तोड़ने पर जोफ्रा आर्चर पर करीब 14 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। 15 हजार पाउंड को भारतीय रूपये में बदलने पर लगभग इतनी राशि होती है। जोफ्रा आर्चर को लिखित में चेतावनी के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए मंजूरी दी गई है। जोफ्रा आर्चर ने इसे स्वीकार किया है।

गौतम गंभीर को लेकर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान

शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है। गौतम गंभीर को बतौर बल्लेबाज पसंद करने वाले शाहिद अफरीदी ने कहा है कि व्यक्तिगत तौर पर उनके साथ कुछ समस्या है। इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने कहा कि गौतम गंभीर के बारे में उनके फिजियो भी यह बात कह चुके हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications