ऑस्ट्रेलियाई टीम कर सकती है इंग्लैंड का दौरा-जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल इंग्लैंड का दौरा कर सकती है। लैंगर ने कहा कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा जितना अहम है, उतना ही ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा भी महत्वपूर्ण है।
आकाश चोपड़ा ने वर्तमान समय की बेस्ट टेस्ट टीम का किया चयन, 15 खिलाड़ी किए शामिल
बीसीसीआई ने आईपीएल में चीन की मोबाइल कम्पनी से स्पोंसरशिप करार फिलहाल खत्म नहीं करने की तरफ संकेत दिया है। बीसीसीआई का कहना है कि इससे मिलने वाला पैसा भारत में ही रहता है, चीन में नहीं जाता। हालांकि बीसीसीआई आईपीएल के अगले करार के समय स्पोंसर की समीक्षा करने के लिए तैयार है। आईपीएल में चीन की कम्पनी विवो टाइटल स्पोंसर है और इस समय देश में चीनी समान और ब्रांड का बहिष्कार करने की मुहिम चल रही है।
'श्रीसंत नेट्स में काफी अच्छा कर रहे हैं, मुझे उनकी वापसी का इंतजार है'
केरल के बल्लेबाज सचिन बेबी ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के कारण बैन झेल रहे श्रीसंत को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। बेबी के मुताबिक श्रीसंत नेट्स में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और अभी भी उनके खिलाफ खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है।
युवराज सिंह ने संन्यास के बाद के जीवन पर दी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने संन्यास से पहले और बाद के जीवन पर प्रतिक्रिया दी है। युवराज सिंह ने कहा कि संन्यास से पहले मुझे जरूरी मानसिक मदद नहीं मिलती थी। इसके अलावा युवराज सिंह ने कहा कि मैं अब आराम से सो पाटा हूँ और यह रिटायमेंट से पहले नहीं था।
शिखर धवन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए दिया बयान
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर प्रतिक्रिया दी है। शिखर धवन ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को अलग बताया है। रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच तुलना करने वाले सवाल पर शिखर धवन बचते नजर आए। स्पोर्ट्स तक बातचीत करते हुए शिखर धवन ने मई मुद्दों पर चर्चा की।