युवराज सिंह ने बीसीसीआई को लेकर जाहिर की निराशा
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने खास मांग करते हुए कहा है कि बीसीसीआई को उन खिलाड़ियों को सम्मान करना चाहिए, जिन्होंने नेशनल टीम के लिए अपना सबकुछ दे दिया। युवराज सिंह ने यह भी साफ किया कि अगर उन्हें थोड़ी और इज्ज्त के साथ ट्रीट किया जाता, तो उन्हें खुशी होती।
'मुझे नहीं लगता कि सुरेश रैना भारत के लिए दोबारा खेल पाएंगे'
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग को लगता है कि सुरेश रैना भारत के लिए शायद दोबारा नहीं खेल पाएंगे। सुरेश रैना भारत के लिए आखिरी बार 2018 में खेले थे। हालांकि अभी भी वो वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।
आईसीसी ने वर्ल्ड कप सुपर लीग टूर्नामेंट का ऐलान किया
आईसीसी ने हाल ही में वर्ल्ड कप सुपर लीग टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। 30 जुलाई से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ ही आईसीसी के इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। पहले यह टूर्नामेंट मई 2020 से मार्च 2022 तक खेले जाने वाला था, लेकिन कोविड 19 के कारण यह 30 जुलाई से शुरू हो रहा है।
आईपीएल के लिए यूएई क्रिकेट बोर्ड को मिला बीसीसीआई से पत्र
आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने यूएई क्रिकेट बोर्ड (एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड) को एक आशय पत्र भेजा है। इसकी पुष्टि करते हुए यूएई क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल आयोजन के लिए उन्हें पत्र मिला है। आईपीएल का आयोजन 19 सितम्बर से लेकर 8 नवम्बर तक किया जाना प्रस्तावित रखा गया है। हालांकि आईपीएल के लिए अभी भारत सरकार से भू अनुमति लेने की जरूरत होगी।
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, इंग्लैंड की टीम घोषित
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित हो गई है। इंग्लैंड की टीम में 14 खिलाड़ियों को रखा गया है। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ी भी रखे गए हैं। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच इस महीने के अंत में तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी। रीसे टॉपली को चार साल बाद इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।
"रोहित शर्मा भी टेस्ट में वीरेंदर सहवाग की तरह प्रभाव छोड़ सकते हैं"
इरफ़ान पठान ने रोहित शर्मा के प्रभाव के बारे में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग की तरह प्रभाव छोड़ सकते हैं। इरफ़ान पठान ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा में रनों की भूख उन्हें एक अच्छी जगह पर लाकर खड़ा करेगी। इसके लिए उन्होंने रोहित शर्मा को बतौर ओपनर सफेद गेंद में खेलने का अनुभव लाभदायक बताया।