KKR vs SRH Qualifier 1 under terrorists threat?: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लीग स्टेज की समाप्ति के बाद आज से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने वाले है। क्वालीफायर 1 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला खेला जाना है लेकिन उससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ISIS आतंकवाद संगठन के 4 बड़े आतंकी पकड़े गए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार इन आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अधिक सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया है, खासकर स्टेडियम में प्रशंसकों के प्रवेश को लेकर।
क्या है पूरा मामला? गुजरात ATS टीम को मिली बड़ी सफलता
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। चारों आतंकवादी चेन्नई से अहमदाबाद पहुंचे हुए थे यहां से इन्हें टारगेट लोकशन तक जाना था, जोकि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम हो सकता था लेकिन इससे पहले ही गुजरात एटीएस की टीम ने चारों को धर दबोचा। सभी अपने पाकिस्तान हैंडलर के निर्देश का इंतजार कर रहे थे। श्रीलंका से आये इन चारों आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया गया है और देश को एक बड़े खतरे से बचा लिया गया है।
पहले क्वालीफायर मैच के दौरान 3000 से ज्यादा जवान ड्यूटी पर रहेंगे, जिसमें 5 डीसीपी और 10 एसीपी शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 800 निजी सुरक्षा गार्ड भी सुरक्षा का हिस्सा होंगे। इसके अलावा, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए स्टेडियम में पुलिस का काफिला मौजूद रहेगा।
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायद मुकाबला खेल जायेगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा। कोलकाता ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और टीम ने लीग स्टेज में 20 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था। वहीं, हैदराबाद ने आक्रामक अंदाज वाले क्रिकेट से कामयाबी पाई है और टीम ने 17 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।