SRH के IPL फाइनल रिकार्ड और आंकड़ों पर एक नजर, कितने जीते, कितने हारे?

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

SRH IPL Final Records and Stats : चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में रविवार, 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। केकेआर और एसआरएच ने अंक तालिका में टॉप 2 में जगह बनाई थी और दोनों टीमों के बीच क्वालीफ़ायर 1 मुकाबला खेला गया, जिसे कोलकाता ने अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई थी। सनराइजर्स को फाइनल में प्रवेश करने के लिए दूसरा मौका क्वालीफ़ायर 2 में मिला जहाँ उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को मात दी और फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सनराइजर्स के लिए यह आईपीएल इतिहास का तीसरा फाइनल मुकाबला होगा। इससे पहले खेले गए 2 मुकाबलों में टीम ने 1 में जीत और 1 में हार का सामना किया है।

आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के फाइनल मुकाबलों पर एक नजर

आईपीएल 2016, SRH vs RCB

हैदराबाद ने अपना पहला फाइनल मुकाबला साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम ने आरसीबी को 8 रनों से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की टीम 200 रन बना सकी और खिताब अपने हाथ से गंवा दिया।

आईपीएल 2018, SRH vs CSK

न्यूजीलैंड के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स ने दूसरी बार आईपीएल 2018 फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। युसूफ पठान और केन विलियमसन की अहम पारियों के चलते हैदराबाद ने चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने 19वें ओवर में इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सीएसके सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने 117 रनों की शतकीय पारी खेल चेन्नई को तीसरा खिताब जितवाया था।

बता दें कि हैदराबाद की कमान एक बार फिर आईपीएल फाइनल मुकाबले में विदेशी कप्तान के हाथ में है। डेविड वॉर्नर की तरह ही पैट कमिंस भी चाहेंगे तो कि वो अपनी टीम को खिताब जितायें और इस लिस्ट में शामिल हों। हालांकि उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। केकेआर ने आईपीएल के 17वें सीजन के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में हैदराबाद को एकतरफा मात दी थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now