ICC टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का धमाल जारी, 4 बड़ी टीम को पिछले 1 साल के अंदर हराया

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी मात (Photo Courtesy: ESPNcricinfo)
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को दी मात (Photo Courtesy: ESPNcricinfo)

4 Upsets in ICC Tournament by Afghanistan: टी20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का दौर जारी है। वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 84 रनों के बड़े अंतर से मात दी। अफगानी टीम ने अपने प्रदर्शन से यह बता दिया कि वह टूर्नामेंट में किसी भी टीम को मात दे सकती हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप में सभी टीमों को उनसे सतर्क रहना होगा। आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले एक साल से अफगानिस्तान की टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आ रही है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी 3 बड़ी टीमों को हराया था। ऐसे में आज हम आपको अफगानिस्तान के उन चारों बड़े मुकाबलों के बारे में जो पिछले एक साल के अंदर आईसीसी टूर्नामेंट में खेले गए और उसमें अफगान ने बड़ी टीमों को मात दी।

अफगानिस्तान के द्वारा ICC टूर्नामेंट में किए गए 4 बड़े उलटफेर

4. अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, वर्ल्ड कप 2023

अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबको हैरत में डालते हुए इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया था। मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए थे। सभी को लगा था कि इंग्लैंड मुकाबले को आसानी से जीत लेगी लेकिन अफगानिस्तान की फिरकी में इंग्लिश बल्लेबाज बुरी तरह से फंस गए और उनकी पूरी टीम 215 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को मुकाबले में 69 रनों से हराया था। मुकाबले में अफगानी गेंदबाज मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 इंग्लिश बल्लेबाजों के शिकार किए थे।

3. अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2023

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को मात देकर अफगानिस्तान की टीम पूरे जोश में थी। अफगानिस्तान ने अपने जोश के साथ होश को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी बरकरार रखा। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 282/7 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने यह लक्ष्य 49 ओवर में 262/2 रन बनाकर एकतरफा तरीके से हासिल कर लिया था। अफगानी टीम के लिए मैच में इब्राहिम जादरान ने 87, रहमत शाह ने 77 और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 65 रनों की पारी खेली थी।

2. अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2023

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और लक्ष्य को 45.2 ओवर में 242/3 रन बनाकर हासिल कर लिया।

1. अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2024

अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में में पिछले एक साल के अंदर चौथा बड़ा उलटफेर आज न्यूजीलैंड के खिलाफ किया। मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159/6 रन बनाए। कीवी टीम का पलड़ा मैच पर भारी नजर आ रहा था लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने गेंद से जादू करते हुए न्यूजीलैंड को महज 75 रनों पर समेट दिया। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुखी और राशिद खान ने 4-4 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications