RCB vs DC Match Result: IPL 2025 में गुरुवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु के बैटिंग ट्रैक को ध्यान में रखकर उम्मीद की जा रही थी कि ये एक हाई स्कोरिंग मैच होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आरसीबी के बल्लेबाजों ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन के जरिए घरेलू फैंस की उम्मीदों को चकनाचूर किया। इस मैच में अक्षर पटेल की सेना ने 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार ने बनाए खास रिकॉर्ड
मैच की शुरुआत में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इस टोटल को खड़ा करने में फिल साल्ट (37) और टिम डेविड (37*) का अहम योगदान रहा। वहीं, विराट कोहली (22) और रजत पाटीदार (25) ने भले ही छोटी लेकिन अहम पारियां खेली। आरसीबी की पारी के दौरान विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। किंग कोहली अब आईपीएल में 1000 बाउंड्री लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने एक कीर्तिमान बनाया। अब भुवी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे पायदान पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पिछले छोड़ दिया है। भुवनेश्वर के नाम अब 186 विकेट हो गए हैं।
केएल राहुल ने अपने घरेलू मैदान पर मचाया आतंक
दिल्ली के लिए शुरुआत में ये टारगेट चेज करना मुश्किल लग रहा था, क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने मिलकर 30 के स्कोर तक मेहमान टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी। इसके बाद 58 के स्कोर पर कप्तान अक्षर भी चलते बने। यहां से लग रहा था कि दिल्ली अब फंस जाएगी, लेकिन केएल राहुल ने ऐसा होने नहीं दिया।
उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए। इस पारी के दौरान लोकल बॉय ने 6 छक्के और 7 चौके जमाए। राहुल की इस उम्दा पारी की बदौलत दिल्ली ने इस मुकाबले को 17.5 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर जीत लिया।