क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 17 अप्रैल 2018

IPL 2018: मुंबई इंडियंस की सीजन की पहली जीत, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दी करारी मात मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रन से हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा की 94 रनों की शानदार कप्तानी पारी की बदौलत 213/5 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में विराट कोहली के बेहतरीन 92 रनों के बावजूद आरसीबी 167/8 का स्कोर ही बना सकी। आरसीबी की यह चार मैचों में तीसरी हार है। विराट कोहली (4619) आज की पारी के दौरान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए और उन्होंने सुरेश रैना (4556 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।

Ad

Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने बीजेपी में शामिल होने से किया मना: सूत्र

भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने बीजेपी में शामिल होने से मना कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनावों को देखते हुए इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों को पार्टी में शामिल करना चाहती थी ताकि युवा वोटर ज्यादा से ज्यादा बीजेपी की तरफ आकर्षित हों।


विश्व एकादश के खिलाफ होने वाले टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), रयाद एमरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लेविस, एश्ली नर्स, कीमो पॉल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, आंद्रे रसेल, सैमुअल बद्री, मार्लन सैमुएल्स और केसरिक विलियम्स।


हरभजन सिंह ने लॉन्च की क्रिकेट एकेडमी, कहा युवाओं को बढ़ावा देने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की जरुरत

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक नई क्रिकेट एकडेमी लॉन्च की है। ये एकेडमी महेश इंदर सिंह सोढ़ी और उनके पुत्र पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रितेंदर सिंह सोढ़ी की है और ये क्रिकेट एकेडमी पंजाब के मुल्लानपुर के टोगन गांव में हैं।


IPL 2018: किरोन पोलार्ड को मुंबई इडियंस की वापसी पर पूरा भरोसा

"हमने दो मैचों में विपक्षी टीम के 9 विकेट लिए, लेकिन हम दोनों ही मौकों पर अंतिम खिलाड़ी को आउट करने से चूक गए। हमें बस उसी चीज में सुधार करने की जरूरत है और मैच जीतने के लिए हमें 10 विकेट लेने ही होंगे।"


विराट कोहली क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं- ड्वेन ब्रावो

विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं और मैं इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि मैं इंडिया में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहा हूं। मैं जब भी उन्हें देखता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो देख रहा हूूं, उनके प्रदर्शन में दिखता है कि वो मैदान के अंदर और बाहर कितनी मेहनत करते हैं। मेरा छोटा भाई डैरन ब्रावो ने विराट कोहली के साथ अंडर 19 क्रिकेट खेला है और मैं हमेशा उनसे विराट से सीखने के लिए कहता हूं।


IPL 2018: आंद्रे रसेल ने क्रिस गेल को अपने से बड़ा ‘सिक्सर किंग’ बताया

आंद्रे रसेल ने कहा है कि उनके मुताबिक क्रिस गेल उनसे ज्यादा बड़े 'सिक्सर किंग' हैं। रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए मैच में क्रिस गेल ने 33 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 4 लंबे छक्के शामिल थे। क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक में गिना जाता है और उन्होंने विश्वभर की लीग में खेलकर शानदार प्रदर्शन किया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications