क्रिकेट जगत में लगा संन्यास का मेला, एक हफ्ते के अंदर 5 खिलाड़ी हुए रिटायर

Neeraj
शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों ने लिया इस हफ्ते इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Pc: Getty Images)
शिखर धवन समेत इन खिलाड़ियों ने लिया इस हफ्ते इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Pc: Getty Images)

5 Cricketers who retires from international Cricket within a Week: क्रिकेट जगत में फैंस को सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता है। इस हफ्ते में तो एक के बाद एक 5 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। इसकी शुरुआत टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन से हुई और ये सिलसिला जारी हो गया। इस आर्टिकल में उन सभी 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने एक हफ्ते के अंदर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है।

5 खिलाड़ी जो एक हफ्ते के अंदर रिटायर हुए हैं

5. बरिंदर सरन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने गुरुवार (29 अगस्त) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों ने संन्यास लेने की घोषणा की। सरन ने 2016 में एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू किया था और अपने इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 8 मुकाबले खेले, जिसमें वह 13 विकेट झटक पाए।

4. विल पुकोवस्की

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की के भी संन्यास लेने की खबर गुरुवार को सामने आई। हालांकि, 26 वर्षीय इस खिलाड़ी को मजबूरी में संन्यास लेना पड़ा, क्योंकि अपने करियर के दौरान उन्हें कई बार सिर पर चोट लगी थी। इस वजह से उनके अंदर डर और ट्रॉमा बैठ गया है। डॉक्टरों की सलाह को मानते हुए पुकोवस्की ने क्रिकेट के मैदान से दूर रहने का फैसला लिया है।

3. शैनन गैब्रियल

वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज शैनन गैब्रियल ने 28 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया था। गैब्रियल ने अपना डेब्यू 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और अपना आखिरी मैच 2023 में भारत के विरुद्ध खेला। गैब्रियल ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और 2 टी20 खेले और कुल 202 विकेट हासिल किए।

2. डेविड मलान

 डेविड मलान बल्लेबाजी  करते हुए
डेविड मलान बल्लेबाजी करते हुए

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान का नाम भी इन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। मलान पिछले लम्बे से टीम से बाहर चल रहे थे। मलान काफी समय टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर काबिज रहे थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मुकाबले खेले और कुल 4416 रन बनाए।

1. शिखर धवन

शिखर धवन बल्लेबाजी करते हुए
शिखर धवन बल्लेबाजी करते हुए

शिखर धवन की गिनती टीम इंडिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज के तौर पर होती थी, लेकिन वह अपनी खराब फॉर्म की वजह से लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। इसी वजह से धवन ने 24 अगस्त को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्ण विराम लगाने की घोषणा की थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले और कुल 10867 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now