रोहित शर्मा और केएल राहुल की तूफानी पारियों को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धाकड़ बैटिंग की
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धाकड़ बैटिंग की

T20 World Cup में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए इस बार का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 210 रन जड़े। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 74 और केएल राहुल ने 69 रन बनाए। अंतिम ओवरों में ऋषभ पन्त और हार्दिक पांड्या ने तूफानी खेल दिखाया। पांड्या ने 13 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए और पन्त ने 13 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए। भारतीय टीम के ओपनरों ने शतकीय भागीदारी कर इस स्कोर तक टीम को पहुँचाने में मदद की। इस खेल के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(रोहित शर्मा और केएल राहुल का यह इंटेंट देखना शानदार है)

(इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्कोर, उन्हें 140 पर आउट कर नेट रन रेट ऊपर लेकर आएं)

(हार्दिक पांड्या और ऋषभ पन्त का शानदार फिनिश, 21 गेंद में 63 रन)

(पन्त और हार्दिक ने डेथ ओवरों में पावर-हिटिंग मास्टरक्लास से भारत को 210 तक पहुंचा दिया)

(हेटर्स के लिए बर्नोल)

(केएल राहुल ने कहा कि रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं और जानते हैं कि कैसे करना है)

(यह पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा भारतीयों के लिए दिवाली को खास बना रहे हैं)

(आईसीसी इवेंट्स में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा रन है)

(केएल राहुल की इस पारी की सबसे ज्यादा जरूरत थी)

(केएल राहुल और रोहित शर्मा का पागलपन दिखाई दिया)

Quick Links

App download animated image Get the free App now