5 मौके जब टीम इंडिया को टेस्ट में बेहद कम रनों से मिली हार, लॉर्ड्स में टूटा दिल 

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Five - Source: Getty

Team Indian 5 Narrowest Test Defeats: लॉर्ड्स में इंग्लैंड और भारत के बीच हुए टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 22 रनों से बाजी मार ली और सीरीज में 2-1 बढ़त भी हासिल कर ली। इस मैच को अपने नाम करने के लिए भारत को अपनी दूसरी पारी में 193 रनों के टारगेट मिला था, जहां तक टीम पहुंचने में नाकाम रही। रवींद्र जडेजा का संघर्ष भी टीम इंडिया की हार नहीं टाल पाया। टेस्ट क्रिकेट में ये चौथा मौका है, जब भारत को इतने कम रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। इस आर्टिकल में उन टेस्ट में रनों के लिहाज से भारत को मिली 5 सबसे करीबी हार के बारे में बात करेंगे।

Ad

5. 25 रन - बनाम न्यूजीलैंड (वानखेड़े, 2024)

पिछले साल न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था, जिसमें भारतीय टीम को 25 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मैच की चौथी पारी में भारतीय टीम को 147 रन बनाने थे, लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी 121 रनों पर ढेर हो गई थी।

4. 22 रन - बनाम इंग्लैंड (लॉर्ड्स, 2025)

लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। सोमवार (14 जुलाई) को भारत को इस मैदान पर 13वीं टेस्ट हार मिली। इंग्लैंड ने इस बार भारत को 22 रनों से पटखनी दी। ये पहला मौका है, जब भारत को इस मैदान पर इतने कम रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।

3. 16 रन - बनाम पाकिस्तान (बेंगलुरु, 1987)

1987 में पाकिस्तानी टीम भारत के दौरे पर आई थी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया, जिसमें मेजबानों को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज को 0-1 से अपने नाम किया था।

2. 16 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया (ब्रिस्बेन, 1977)

पाकिस्तान से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 16 रनो से हार मिली थी। हालांकि, ये शिकस्त उसने विदेश में झेली थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया 341 रनों का पीछा करते हुए 324 रनों पर ढेर हो गई थी।

1. 12 रन - बनाम पाकिस्तान (चेन्नई, 1999)

Ad

टेस्ट क्रिकेट में भारत को रनों के लिहाज से जो सबसे करीबी हार मिली है, वो 12 रनों से है। जो उसे 1999 में पाकिस्तान से मिली थी वो भी अपने घर अपनी घरेलू सरजमीं पर। इस मैच में टीम इंडिया 271 रनों के टारगेट को चेज करने में फिसड्डी साबित हुई थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications