श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया, ग्रुप बी के बाकी मैच क्वार्टर फाइनल जैसे होंगे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेटों से हराकर टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण अंक हासिल किए, वहीँ भारत की तरफ से शानदार शतक जमाने वाले शिखर धवन की मेहनत पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाई और अपनी टीम को मैच में शानदार जीत दिलाई। दक्षिण अफीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने अपनी चोट की अपडेट दी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में D/L मेथड के कारण दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। टीम अफ्रीका के लिए इस हार के साथ टूर्नामेंट की राह मुश्किल हो गई है साथ ही मैच के दौरान कप्तान एबी डीविलियर्स को फील्डिंग करते वक्त मांसपेशियों में खिचांव आ गया था, जिसके कारण उन्होंने तुरंत मैदान से बाहर जाना सही समझा, लेकिन बाद में वह फिर से फील्डिंग करते दिखे थे। वीडियो: शिखर धवन की धमाकेदार पारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गुरूवार को भारतीय टीम के स्टार ऑपनर शिखर धवन ने रिकॉर्ड शतक जमाया। शिखर धवन ने अपने इस शतक की बदौलत वन-डे में कई नए कीर्तिमानों की झड़ी लगाई, जहां उन्होंने क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों की बराबरी की है। शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 128 गेंदों में 125 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने 322 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। धवन ने अपनी इस बेहतरीन पारी में 15 चौके और एक छक्का जमाया, वहीँ उनका स्ट्राइक रेट लगभग 98 का रहा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपने विकेट के लिए तरसा दिया, लेकिन शतक बनाने के बाद वह तेज़ लसिथ मलिंगा का शिकार बने, जहां कुसल मेंडिस ने उनका कैच पकड़ा। ICC CT 2017 : श्रीलंका के खिलाफ युवराज सिंह बहुत ही ख़राब अंदाज में आउट हुए युवराज सिंह क्रीज पर आए। उनसे एक बार फिर मैच विजयी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, वो क्रीज पर असहज नजर आए और बल्ले से तगड़ा प्रदर्शन नहीं कर सके। श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ युवी लय में नजर नहीं आए जबकि धवन ने आक्रमण करने का मन बनाया। पारी के 34वें ओवर में असेला गुनारात्ने गेंदबाजी करने आए और वो पूरी तरह युवी पर हावी रहे। ओवर की तीसरी गेंद पर युवराज विचित्र अंदाज में आउट हुए। गुनारात्ने ने ओवर पिच गेंद डाली जो कि युवराज के पैर की दिशा में गई। अपनी हाई बैकलिफ्ट के कारण युवराज सिंह यॉर्क लेंथ की गेंद पर समय पर नीचे तो पहुंच गए, लेकिन उनकी लय सही नहीं रही और वो गेंद पर टाइमिंग के साथ शॉट नहीं जमा सके। गेंद बल्ले पर लगने के बाद उछली और ऑफ़ व मिडिल स्टंप पर जाकर लगी। शिखर धवन ने शतक के साथ-साथ लगाई कीर्तिमानों की झड़ी भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने आज एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई नए कीर्तिमान हासिल किए हैं, जहां उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ 125 रनों की शतकीय पारी खेली, वहीँ उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से इतिहास रच दिया भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के घर आई एक नन्हीं परी भारतीय टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए उस वक्त बड़ी और ख़ुशी की खबर आई जब उनके घर लड़की ने जन्म लिया। जी हां, जड़ेजा की पत्नी रीवा सोलंकी ने गुरुवार को लड़की को जन्म दिया है। रविंद्र जडेजा की पहली संतान ने जन्म लिया है। ऑलराउंडर फ़िलहाल भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने में व्यस्त हैं। शिखर धवन ने बोर्ड के रेवन्यू हिस्सेदारी में विराट कोहली को पीछे छोड़ा बोर्ड की वेबसाईट के अनुसार मई में धवन को 87.76 लाख रूपये मिले, वहीँ विराट कोहली को 83.07 लाख रूपये प्राप्त हुए। 25 लाख से अधिक राशि जिस भी खिलाड़ी को प्राप्त हुई है, उनके बारे में यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वेबसाईट पर जारी की है। इस मामले में तीसरे नम्बर पर अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्हें 81.06 लाख रूपये प्राप्त हुए हैं। इसके बाद रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन का नम्बर आता है। दोनों 73.02 लाख रूपये की राशि के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। सबसे नीचे वरुण आरोन हैं जिन्हें 32.15 लाख रूपये बोर्ड के राजस्व में कर रहित राशि के रूप में मिले। भारत को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपना पूरा दम लगाना होगा : मोर्ने मोर्केल मोर्ने मोर्केल को उम्मीद है कि इस सप्ताह भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी ग्रुप चरण मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका फिर मिलेगा और वो विराट कोहली की नेतृत्व वाली टीम की विजयी लय पर विराम लगाने में कामयाब होंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को द ओवल में मुकाबला होगा। हालांकि, प्रोटीज टीम को बुधवार को एजबेस्टन में पाकिस्तान के खिलाफ हैरानीभरी शिकस्त झेलना पड़ी। दक्षिण अफ्रीका के लिए पाक के खिलाफ मैच में अच्छी बात रही मोर्ने मोर्केल का फॉर्म, जिन्होंने चार गेंदों के अंतराल में दो विकेट लिए और कुल 7 ओवर करते हुए उन्होंने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। भारतीय टीम के कोच की घोषणा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हेड कोच चुनने की प्रक्रिया तेज कर दी है। ऐसी जानकारी मिली है कि चैंपियंस ट्रॉफी के 18 जून को होने वाले फाइनल से पहले ही भारतीय टीम के हेड कोच की घोषणा हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के कोच का कार्यकाल दो साल का होगा। यह करार 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान ख़त्म हो जाएगा। मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने भी दोबारा कोच पद के लिए आवेदन भरा है। कुंबले एक साल से ज्यादा समय तक भारतीय टीम के कोच पद पर रहे हैं, उनका कार्यकाल 23 जून को वेस्टइंडीज दौरे से पहले खत्म हो जाएगा। अनिल कुंबले को एक बार फिर बनाया जा सकता है कोच, कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच को लेकर रोज नई चीजें सामने आ रही है। इसी बीच ताजा जानकारी यह भी आई है कि कप्तान विराट कोहली नए कोच के रूप में रवि शास्त्री को देखना चाहते हैं। ख़बरों के अनुसार कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री हैं। हालांकि रवि शास्त्री ने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया है। ICC CT 2017: वहाब रियाज ने भारत से हार के बाद प्रशसंकों से माफी मांगी भारत के खिलाफ पहले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने अपने फैन्स से माफी मांगी है। उन्होंने इसके लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपना श्रेष्ठ दिया लेकिन यह काफी नहीं था और मेरा खुद का दिल इससे टूटा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ऐसा लिखा। ICC CT 2017 : श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा कपूगेदरा घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में ग्रुप 'B' की टीम श्रीलंका के लिए कुछ बुरी ख़बरें आ रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमे ओवर रेट के कारण कार्यवाहक कप्तान उपुल थरंगा को दो मैचों के लिए निलंबित करने के बाद एक और खिलाड़ी बाहर हो गया। इस बार उनके मध्यक्रम के बल्लेबाज चमारा कपूगेदरा को घुटने की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।