भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 2017 महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34वां रन बनाते ही 34 वर्षीया मिताली महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इसके बाद मिताली ने अपने करियर के 6,000 रन भी पूरे किए। मिताली ने 69 रन की पारी खेली और 114 गेंदों की इस पारी में उन्होंने चार चौके व एक छक्का जमाया। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए इससे बड़ी ख़ुशी और क्या हो सकती है कि वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज मिताली राज हैं जबकि सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी शीर्ष पर हैं। ICC Women’s World Cup 2017: भारत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया मेग लेनिंग (78*) और एलिसा पेरी (60*) की लाजवाब पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को 2017 आईसीसी महिला विश्व कप में भारत को 29 गेंदे शेष रहते 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। अगर वो 15 जुलाई को न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रही या फिर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो भारत को फायदा होगा और वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। ICC Women’s World Cup 2017: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया डेन वैन निकर्क (4 विकेट) और शबनिम इस्माइल (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और लौरा वोल्वार्ड (48*) व मिग्नोन डू प्रीज़ (38*) उम्दा पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के 22वें मैच में श्रीलंका को 161 गेंदे शेष रहते हुए 8 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है। ICC Women’s World Cup 2017: सिवर और बीयूमोंट ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया नटाली सिवर (129) के शानदार शतक और टैमी बीयूमोंट (93) की उम्दा पारी की बदौलत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को डर्बी में न्यूजीलैंड को 75 रन से हराकर 2017 आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंग्लैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 284 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 46.4 ओवर में 209 रन पर ढेर हो गई। मैच में 111 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 129 रन की शानदार पारी खेलने वाली नटाली सिवर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इंग्लैंड में बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल के परिवार पर हुआ एसिड अटैक बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अचानक काउंटी क्लब एसेक्स छोड़ने का फैसला कर लिया है। इंग्लैंड में इकबाल पर कथित तौर पर एसिड अटैक हुआ, जिसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऐसा फैसला किया है। तमीम ने टी20 ब्लास्ट काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स की तरफ से सिर्फ एक मैच में हिस्सा लिया था। वैज्ञानिक ज्योतिषी के अनुसार टीम इंडिया रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में विदेशी दौरों पर जीत हासिल करेगी रवि शास्त्री के टीम इंडिया के नए मुख्य कोच बनने के बाद वैज्ञानिक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट टीम विदेशी दौरों पर शानदार प्रदर्शन करेगी और वहां जीत भी हासिल करेगी। हाल ही में नए कोच पद के लिए चयनित किये गए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री अपने चयन को लेकर काफी उत्साहित हैं। रवि शास्त्री के टीम इंडिया के कोच बनने के बाद ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं क्रिकेट दिग्गजों ने भी व्यक्त की अपनी-अपनी प्रतिक्रया उपुल थरंगा वन-डे और टी20 तथा दिनेश चांडीमल श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान बने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद अब श्रीलंकाई क्रिकेट प्रबंधक ने दिनेश चांडीमल को टेस्ट तथा उपुल थरंगा को वन-डे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ लोनवाबो सोसोबे पर लगा आठ साल का प्रतिबंध दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ लोनवाबो सोसोबे को अचार संहिता उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके बाद उनपर 8 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी घरेलू क्रिकेट T20 सीरीज RAM SLAM के दौरान मैच फिक्सिंग की थी। जिसके बाद अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने तेज़ गेंदबाज़ के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। श्रीलंका के मैच हारने पर ग्राउंड स्टाफ की पैंट उतरवाने की शर्मनाक हरकत श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) द्वारा ग्राउंड स्टाफ के साथ बदसलूकी करने की शर्मनाक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एसएलसी ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ श्रीलंका की वन-डे सीरीज गंवाने के बाद ग्राउंड स्टाफ की पैंट उतरवा दी। हालांकि, इस बदसलूकी के बड़ा बोर्ड ने माफ़ी भी मांगी। पीसीबी ने केंद्रीय अनुबंध सूची से उमर अकमल को किया बाहर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2017-18 की केंद्रीय अनुबंध सूची से उमर अकमल को बाहर कर दिया है। बता दें कि अनुबंध के चार वर्गों में 35 खिलाड़ियों को बांटा गया है। अकमल को हाल ही में फिटनेस संबंधी और अनुशासनात्मक मामलों का दोषी पाया गया था। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक एक सप्ताह पहले फिटनेस टेस्ट में फ़ैल होने के कारण उनकी जगह हैरिस सोहैल को शामिल किया गया था। अकमल के प्रदर्शन में अक्टूबर 2016 से ही गिरावट देखने को मिली थी, जब पीसीबी ने उन्हें ग्रेड सी से डी में भेज दिया था। एंजेलो मैथ्यूज ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ी श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए वर्तमान समय बहुत खराब चल रहा है, जहां श्रीलंका को पांच मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में ज़िम्बाब्वे के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, वहीँ अब इससे खफ़ा होकर एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंकाई टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की कप्तानी छोड़ी।