CPL 17: गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को 6 विकेटों से हराया कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में सोमवार को खेले गए मुकाबले में मार्टिन गप्टिल की कप्तानी वाली गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने डैरन सैमी की सेंट लूसिया स्टार्स को 6 विकेटों से पराजित किया। मौजूदा टूर्नामेंट में गयाना की यह पहली जीत है। दूसरी तरफ सेंट लूसिया स्टार्स ने अब तक कोई भी मैच नहीं जीता है। सीपीएल 2017 में डैरन सैमी की टीम की यह लगातार पांचवीं हार है। श्रीलंका को वर्तमान में रणजी टीम भी आसानी से टेस्ट मैच हरा सकती है: सुनील गावस्कर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने वर्तमान में श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इस समय श्रीलंका को रणजी टीम भी आसानी से पराजित कर सकती है। सुनील गावस्कर के अनुसार श्रीलंका मौजूदा समय में टेस्ट की सबसे कमज़ोर टीम है। SLvIND: भारत ने श्रीलंका को पल्लेकेले टेस्ट में एक पारी और 171 रनों से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा जमाया पल्लेकेले में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हरा दिया है। इस धमाकेदार जीत के बाद भारत ने टेस्ट सीरीज पर 3-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया है। SLvIND: भारत की श्रीलंका पर ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं पल्लेकेले में श्रीलंका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट तीसरे दिन दूसरे सत्र में ही समाप्त हो गया। भारत ने पहली पारी में 487 रन बनाकर मेजबान टीम को पहली पारी में 135 रनों पर आउट करने के बाद फॉलोऑन दिया, इसके बाद मेजबान टीम दूसरी पारी में भी 181 रनों पर आउट होकर पारी और 171 रनों से शिकस्त झेली। टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। पहली बार किसी भारतीय टीम ने इतना बड़ा कार्य किया है। भारत के इस प्रदर्शन पर लोगों ने कुछ दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी, आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं। SLvIND, तीसरा टेस्ट: तीसरे दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र भारतीय टीम ने पल्लेकेले में श्रीलंका को तीसरे और आखिरी टेस्ट में महज 3 दिनों में एक पारी और 171 रनों से करारी शिकस्त देकर क्लीन स्वीप कर दिया। शिखर धवन को बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने के कारण मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया और हार्दिक पांड्या को ताबड़तोड़ शतक बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। भारत ने सीरीज जीतकर एक इतिहास तो रचा ही साथ ही एक बार फिर दर्शा दिया कि क्यों इस टीम को विश्व में नम्बर एक माना जाता है। तीसरे दिन कुछ दिलचस्प आंकड़े बने। युवराज सिंह को आराम दिया गया है : एमएसके प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए नहीं चुनने को लेकर कहा है कि उन्हें बाहर नहीं किया गया है बल्कि अन्य खिलाड़ियों को चेक करने के लिए आराम दिया गया है। बकौल एमएसके प्रसाद "युवराज सिंह को टीम से बाहर नहीं किया गया है, आराम दिया गया है। हमने एक नीति बनाई है, जिसके तहत अगले 4 से 5 महीनों के दौरान कुछ कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।" हाल ही में हुई एक प्रेस वार्ता में प्रसाद ने यह बातें कही है। भारतीय टीम का दक्षिण अफ़्रीकी दौरा आगे खिसक सकता है भारतीय टीम के अगले साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अहम जानकारी सामने आई है। यह दौरा पहले साल 2018 की शुरुआत में हो रहा था लेकिन अब इस दौरे को आगे करने पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। श्रीलंका बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से यह गुजारिश की है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे को आगे के लिए स्थगित करके श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज को पहले करवाएं। यह त्रिकोणीय सीरीज पहले मार्च में होनी थी लेकिन इस गुजारिश के बाद बीसीसीआई ने दक्षिण अफ़्रीकी दौरे को आगे कराने पर विचार किया है। हार्दिक पांड्या और शिखर धवन द्वारा नए तरीके से जश्न मनाने का कारण सामने आया भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीतकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए शिखर धवन और युवा हार्दिक पांड्या ने शानदार शतक लगाए। शतक लगाने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अलग तरह का जश्न मैदान में बनाया, जो देखने लायक था। साथ ही सभी दर्शकों के लिए यह जानना भी जरुरी हो गया की यह किस प्रकार का जश्न है। SA A vs IND A: विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम हार के करीब दक्षिण अफ्रीका 'A' के खिलाफ प्रिटोरिया में दो टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत 'A' की टीम 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई। तीसरे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम ने 6 विकेट पर 192 रन बनाए। भारत 'A' के नदीम (24) और शंकर (0) क्रीज पर हैं। भारत 'A' की टीम अभी भी लक्ष्य से 255 रन पीछे है। SA A vs IND A: विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम हार के करीब दक्षिण अफ्रीका 'A' के खिलाफ प्रिटोरिया में दो टेस्ट मैचों के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत 'A' की टीम 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई। तीसरे दिन स्टंप्स तक मेहमान टीम ने 6 विकेट पर 192 रन बनाए। भारत 'A' के नदीम (24) और शंकर (0) क्रीज पर हैं। भारत 'A' की टीम अभी भी लक्ष्य से 255 रन पीछे है। ENGU19 v INDU19: भारत ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम से एक रन से हराया इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ ब्रिस्टल में चल रहे चौथे एकदिवसीय में भारत अंडर 19 की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर मेजबान टीम को एक रन से पराजित कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 276 रन बनाए, जवाब में 28 ओवर का खेल होने तक भारत ने 4 विकेट पर 151 रन बनाए। मैच में बारिश ने खलल डाला और जब मैच पुनः शुरू होने की तमाम उम्मीदें समाप्त हो गई, तो भारत की टीम मेजबान टीम से एक रन आगे थी और इसी आधार पर टीम इंडिया को जीत मिल गई। भारतीय टीम अब सीरीज में 4-0 से आगे हो गई है और एक वन-डे शेष है।