क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 16 मई, 2017

वेस्टइंडीज के दौरे पर जून-जुलाई में 5 एकदिवसीय और 1 टी20 खेलेगी भारतीय टीम भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 23 जून को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा। 25 जून को दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय भी पोर्ट ऑफ़ स्पेन में ही खेला जाएगा। तीसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 30 जून को और चौथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 2 जुलाई को एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पांचवां और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय 6 जुलाई को किंग्स्टन, जमैका में खेला जाएगा। भारतीय टीम के दौरे का अंत 9 जुलाई को किंग्स्टन, जमैका में ही खेले जाने वाले एकमात्र टी20 से होगा। IPL 2017: पहले क्वालीफ़ायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में पहुंची राइजिंग पुणे सुपरजायंट आईपीएल 2017 के पहले क्वालीफ़ायर में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन में पुणे की ये लगातार तीसरी जीत है। आरपीएस के 162/4 के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 142 रन ही बनाये और अब उन्हें दूसरे क्वालीफ़ायर में कल होने वाले एलिमिनेटर की विजेता टीम से सामना करना होगा। पुणे की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आईपीएल में मैन ऑफ़ द मैच हासिल करने वाले सुंदर सबसे युवा खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा को एक बार फिर अंपायर ने गलत एलबीडबल्यू दिया और वो काफी हताश भी दिखे। Twitter Raections: महेंद्र सिंह की धमाकेदार पारी के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: ऋषभ पंत होंगे अगले सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के सबसे पहले विकल्प इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। इशान किशन, ऋषभ पंत, राहुल त्रिपाठी, शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों ने इस आईपीएल अपनी प्रतिभा को अलग ही मुकाम पर पहुँचाया है। सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे, दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान केन्द्रित किया है। दिल्ली की तरफ से खेलने वाले इस ख़िलाड़ी ने सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। अगले साल होने वाली आईपीएल नीलामी में दिल्ली की टीम इस युवा ख़िलाड़ी को वापस टीम में शामिल करना चाहेगी। आशीष नेहरा 2017 आईपीएल के शेष मैचों से बाहर हुए बहरहाल, एसआरएच टीम प्रबंधन के लिए युवराज सिंह की चोट चिंता का विषय बनी हुई है। 35 वर्षीय को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान उंगली में चोट लगी थी। इसके बाद वह गुजरात लायंस के खिलाफ मैच नहीं खे ICC Champions Trophy: विराट कोहली लंदन में चैरिटी समारोह का आयोजन करेंगे 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कोशिश फॉर्म में वापस लौटने की होगी। वहीँ उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये ट्वीट करते हुए लिखा कि वह 5 जून को लंदन में एक चैरिटी समारोह का आयोजन करेंगे। जिसमें वह इंग्लैंड के युवाओं को संबोधित करेंगे। यह समारोह भारत-पाकिस्तान के बीच 4 जून को होने वाले मैच के अगले दिन आयोजित होगा। विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में जमकर रन बनाएंगे: क्रिस गेल वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने भरोसा जताया है कि विराट कोहली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करेंगे और जमकर रन बरसाएंगे। बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह कुछ दिनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे और आईपीएल 2017 में शुरूआती मुकाबलों में भी नहीं खेल पाए थे। स्मृति मंधना की विश्वकप के लिए भारतीय महिला टीम में हुई वापसी मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेशराम, पूनम रावत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (सुषमा वर्मा), मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, नुजत परवीन (विकेटकीपर), स्मृति मंधना। सुरेश रैना ने महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए नए फाउंडेशन का उद्घाटन किया भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने सोमवार को एक फाउंडेशन का उद्घाटन किया है। यह फाउंडेशन सुविधा से वंचित माताओं और उनके बच्चों की सुविधा के लिए होगा। सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका ने अपनी बेटी ग्रेसिया के जन्मदिन के मौके पर इस फाउंडेशन का उद्घाटन किया है। सुरेश रैना ने इस फाउंडेशन का उद्घाटन करते हुए कहा "यह काफी ख़ुशी का पल है कि मैं और मेरी पत्नी इस फाउंडेशन का उद्घाटन अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर कर रहे हैं"।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications